तहकीकात 4 गया पहुंची तेलंगाना एटीएस की टीम
Advertisement
संिदग्ध आतंकी तौसीफ के मामले में की छानबीन
तहकीकात 4 गया पहुंची तेलंगाना एटीएस की टीम गया : गया से गिरफ्तार अहमदाबाद 2008 बम ब्लास्ट के आरोपित संदिग्ध आतंकी तौसीफ व अन्य दो लोगों के मामले में मंगलवार को तेलंगाना एटीएस की दो सदस्यीय टीम गया पहुंची. इसमें इंस्पेक्टर भास्कर व एक अन्य शामिल हैं. दो सदस्यीय टीम ने राजेंद्र आश्रम स्थित साइबर […]
गया : गया से गिरफ्तार अहमदाबाद 2008 बम ब्लास्ट के आरोपित संदिग्ध आतंकी तौसीफ व अन्य दो लोगों के मामले में मंगलवार को तेलंगाना एटीएस की दो सदस्यीय टीम गया पहुंची. इसमें इंस्पेक्टर भास्कर व एक अन्य शामिल हैं. दो सदस्यीय टीम ने राजेंद्र आश्रम स्थित साइबर कैफे के मालिक अनुराग बसु से करीब एक घंटे तक पूछताछ कर जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार, टीम के सदस्यों ने कैफे मालिक से आतंकी के उस दौरान की गतिविधियों की जानकारी ली. गिरफ्तारी वाली घटना के बारे में शुरू से पूछताछ की. इस दौरान टीम के सदस्यों ने आतंकी पर होनेवाले शक की वजह के संबंध में श्री बसु से जानकारी ली. कैफे मालिक से पहले भी देश की कई एजेंसियों के अधिकारी इस बारे में पूछताछ कर चुके हैं.
कैफे मालिक ने टीम के सदस्यों को बताया कि उनकी तत्परता के कारण ही आतंकी गिरफ्तार किया जा सका. उन्होंने बताया कि 13 सितंबर से पहले कई बार उक्त आतंकी यहां कंप्यूटर पर काम करने पहुंचा था. शक होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस को सूचना देने की भनक लगने के बाद तौसीफ व उसका साथी कैफे से भागने लगे. इसके बाद खदेड़ कर दोनों को पकड़ा गया. तब तक सिविल लाइंस थाने की पुलिस वहां पहुंची आैर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. कैफे मालिक ने बताया कि तेलंगाना एटीएस की टीम के सदस्यों ने कंप्यूटर के हार्डडिस्क अपने साथ ले जाने की बात कही है.
इससे आतंकी के बारे में और कई जानकारी मिल सकती है. गौरतलब है कि 13 सितंबर को राजेंद्र आश्रम से बम ब्लास्ट कांड के आरोपित तौसीफ व सन्ना खान को गिरफ्तार किया था. बाद में पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर करमौनी से उनके सहयोगी गुलाम सरवर खान को गिरफ्तार किया था. इसके बाद देश की सभी जांच
संिदग्ध आतंकी तौसीफ…
एजेंसियां सक्रिय हुई थीं. ताैसीफ काे पूछताछ के लिए काेर्ट से गुजारिश कर गुजरात की एटीएस टीम अहमदाबाद ले गयी है.
कंप्यूटर के हार्डडिस्क से खुलेंगे कई राज : तेलंगाना एटीएस की टीम ने अनुराग बसु के कैफे में जिस कंप्यूटर का ताैसीफ ने उपयोग किया था, उसका हार्डडिस्क मांगा है. उसके हार्डडिस्क की जांच के बाद कई राज खुलने के अासार हैं. इससे मैसेज कहां भेजा जाता था, क्या-क्या मैसेज जाता था आदि की जानकारी पुलिस को मिल सकेगी. तेलंगाना एटीएस की टीम के साथ सिविल लाइन के इंस्पेक्टर हरि आेझा भी मौजूद रहे.
टीम के सदस्यों ने कैफे मालिक से आतंकी के गतिविधियों की ली जानकारी
एटीएस की टीम साइबर कैफे से ले जायेगी कंप्यूटर का हार्डडिस्क
हार्डडिस्क की जांच के बाद कई राज खुलने के आसार
पहले भी जांच कर चुकी हैं देश की कई एजेंसियां
तौसीफ की िगरफ्तारी से शहर में मचा था हड़कंप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement