Advertisement
जेवर दुकान से चोरी करनेवाले तीन गिरफ्तार
आभूषण व घटना में प्रयुक्त औजार बरामद दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी गया : कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर गिरजा मार्केट स्थित गणेश भूषणालय में शटर काट कर चोरी करनेवालों को पुलिस ने घटना के 120 घंटे के अंदर दबोच लिया. उनके पास से चोरी किये गये चांदी के 40 […]
आभूषण व घटना में प्रयुक्त औजार बरामद
दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
गया : कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर गिरजा मार्केट स्थित गणेश भूषणालय में शटर काट कर चोरी करनेवालों को पुलिस ने घटना के 120 घंटे के अंदर दबोच लिया. उनके पास से चोरी किये गये चांदी के 40 किलो गहने के साथ चोरी करने में जुगाड़ के रूप में इस्तेमाल किये गये ऑक्सीजन गैस सिलिंडर, छेनी, हथौड़ी, रड व मास्टर चाबी भी पुलिस ने बरामद की है.
गुरुवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने पकड़े गये चोरों के बारे में बताया कि सभी अंतरराज्यीय शटरकटवा गिरोह के सदस्य हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि फिलहाल गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गये हैं और इनमें मुफस्सिल थाने के अबगीला के मोहम्मद उस्मान, धामी टोला के शमशेर आलम उर्फ गुड्डू व चाकंद थाना क्षेत्र के बारा गांव के वाहिद मियां हैं. इस घटना में शामिल वाचमैन गनी मार्केट के मोहम्मद युसुफ कुरैशी उर्फ पप्पू मिया व जगदीशपुर (अबगीला) के मोहम्मद फुल्टन को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि कोतवाली थाने में 22 दिसंबर को गिरजा मार्केट स्थित गणेश भूषणालय से छह लाख की चांदी के आभूषण की चोरी का मामला दर्ज किया गया था.
इसके बाद सिटी एसपी जे रेड्डी के नेतृत्व में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार, चंदौती थानाध्यक्ष चंद्रभानू , तकनीकी शाखा के एसआइ सुमंत कुमार, रंजन कुमार, जितेंद्र राम व सिपाही आलोक व गौतम की एक विशेष टीम गठित की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement