21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झपटमारों ने महिला का 30 हजार रुपये से भरा पर्स उड़ाया

सिविल लाइंस थाने के निकट की घटना बेटे के साथ स्कूटी से जा रही थी महिला गया : झपटमार गिरोह के सदस्यों की नजर अब बैंक से पैसे निकाल कर निकलनेवाले हर एक शख्स पर बनी है. महिला हो या पुरुष वह किसी के साथ कहीं भी वारदात को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तैयार […]

सिविल लाइंस थाने के निकट की घटना

बेटे के साथ स्कूटी से जा रही थी महिला
गया : झपटमार गिरोह के सदस्यों की नजर अब बैंक से पैसे निकाल कर निकलनेवाले हर एक शख्स पर बनी है. महिला हो या पुरुष वह किसी के साथ कहीं भी वारदात को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं. वहीं, पुलिस वारदात के बाद महज खानापूर्ति करती हुई नजर आ रही है. ताजा घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है.
शनिवार की दोपहर पंत नगर की रहनेवाली अनीता देवी एसबीआई की मुख्य शाखा से 30 हजार रुपये निकाल कर स्कूटी से घर लौट रही थी. स्कूटी उनका बेटा चला रहा था और वह पीछे बैठी थी. जैसे ही स्कूटी कचहरी से चंद कदम आगे बढ़ी, तो पीछे से बाइक सवार झपटमारों ने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया और फरार हो गये.
पर्स की छीना-झपटी के दौरान स्कूटी अनियंत्रित होने से दोनों मां-बेटे सड़क पर गिर गये, जिससे उन्हें चोटें भी आयीं. अचरज की बात यह है कि इस घटना की भनक पुलिस को तब लगी, जब उसे खुद पीड़िता ने बताया. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली, लेकिन झपटमारों का कुछ पता नहीं चल पाया.
फुटेज में वारदात के सबूत तो हैं, पर झपटमारों के चेहरे स्पष्ट नहीं हैं. बाइक का नंबर भी सीसीटीवी में कवर नहीं हो सका है. सूत्रों का कहना है कि फुटेज को जैसे ही जूम किया जा रहा है, तस्वीर फटने लगती है. इससे कुछ भी ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है. इधर, सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर हरि ओझा का कहना है कि पुलिस झपटमारों की तलाश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें