हिंदू, मुस्लिम व बौद्ध धर्म से संबंधित कई बातों से लोगों का मनमोहा
Advertisement
समारोह मे सिर्फ राजनीति व धर्म की बात करते रहे राजद सुप्रीमो
हिंदू, मुस्लिम व बौद्ध धर्म से संबंधित कई बातों से लोगों का मनमोहा गया : चेरकी स्थित गया मुस्लिम यतीमखाना में आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद अपने भाषण में राजनीति व धर्म से संबंधित बातें करते रहे. उन्होंने यतीमखाने के विकास को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं की. उन्होंने अपने भाषण के […]
गया : चेरकी स्थित गया मुस्लिम यतीमखाना में आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद अपने भाषण में राजनीति व धर्म से संबंधित बातें करते रहे. उन्होंने यतीमखाने के विकास को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं की. उन्होंने अपने भाषण के शुरुआत में साढ़े छह मिनट तक धर्म से संबंधित बातों पर ही चर्चा की. उन्होंने हिंदू, मुस्लिम व बौद्ध धर्म से संबंधित कई बातों से लोगों का मनमोह लिया. वह अच्छी तरह जानते हैं कि सामने बैठे लोग किस मन-मिजाज के हैं.
उन्होंने कहा कि आज कितना सुखद दिन है, क्या संयोग है कि इस यतीमखाने के कामकाज के 100 साल पूरे हुए हैं. आज के ही हुजूर प्रोफेट मोहम्मद साहब का जन्मदिन भी है. बहुत अच्छा है. आप सभी का उज्ज्वल भविष्य हो. आप ही या हम ही नहीं, इस्लाम धर्म को माननेवाले, दुनिया के हरेक जगहों पर आज हुजूर को याद कर रहे हैं.
खुदा की जो वाणी थी, उसी को हुजूर प्रोफेट ने लिपिबद्ध किया. कुरान की जो आयतें हैं, उसमें एक-एक शब्द खुदा का है. और हमलोगों की मान्यता है कि कुरान में जो प्रोफेट साहेब की मदद से उस मालिक का जो दिशा-निर्देश है, वह दुनिया भर के समस्त प्राणियों के लिए लागू होगा. जिसको मानना है, वह माने. इस धरती पर 22 लोग प्रोफेट के रूप में आये हैं. इसमें हम हिंदू भाइयों के देवी देवता भी शामिल हैं. बजरंग बली भी एक प्रोफेट के रूप में ही आये. एक समय पर भगवान कृष्ण भी आये. धर्म के जो मायने व मतलब नहीं समझते हैं, उनके बारे में प्रोफेट साहेब ने समस्त मुसलमान व उनके मानने वाले भाइयों को कहा कि दया, करुणा, कल्याण और अहिंसा जो महात्मा बुद्ध ने कहा था- अहिंसा परमो धर्म.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement