14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में लूट करनेवाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

28 जुलाई को करीमगंज पुल के पास मालगाड़ी ड्राइवर के साथ हुई थी लूटपाट ड्राइवर ने रेल थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज करायी थी एफआईआर सीडीआर के सहारे पकड़े गये दो अपराधी, एक अब तक फरार घर में छापेमारी कर पुलिस ने दोनों अपराधियों को पकड़ा गया : जीआरपी की टीम ने शुक्रवार […]

28 जुलाई को करीमगंज पुल के पास मालगाड़ी ड्राइवर के साथ हुई थी लूटपाट

ड्राइवर ने रेल थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज करायी थी एफआईआर
सीडीआर के सहारे पकड़े गये दो अपराधी, एक अब तक फरार
घर में छापेमारी कर पुलिस ने दोनों अपराधियों को पकड़ा
गया : जीआरपी की टीम ने शुक्रवार की सुबह ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर लूट करनेवाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान पंचानपुर ओपी क्षेत्र के लखीबाग के मंटू पासवान व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नगमतिया मुहल्ले के साजिद खान के रूप में की गयी है. इस संबंध में रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को करीमगंज के पास करीब 11 बजे मालगाड़ी ड्राइवर से लूटपाट की गयी थी. ड्राइवर ने रेल थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
ड्राइवर ने बताया था कि तीन की संख्या में अपराधियों ने लूटपाट की है. अपराधियों ने ड्राइवर का माबाइल भी लूट लिया था. पुलिस मोबाइल का सीडीआर निकाल कर अपराधियों को पकड़ने में सफल रही. डीएसपी ने बताया कि सीडीआर के सहारे अपराधियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है. रेल डीएसपी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गयी है. वह टीम पंचानपुर ओपी क्षेत्र के लखीबाग मुहल्ले में छापेमारी कर मंटू पासवान को गिरफ्तार किया. वहीं नगमतिया रोड के रहनेवाला साजिद खान को उसके घर से रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है. अपराधियों के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया है.
मंटू पासवान के इशारे पर होती थी लूटपाट: पुलिस ने बताया कि मंटू पासवान के इशारे पर ट्रेन, प्लेटफॉर्म व हॉल्ट पर लूटपाट होता था. मंटू पासवान ने पुलिस को बताया कि लूटपाट की घटना में अन्य लोग भी शामिल है. मंटू पासवान ने पुलिस को बताया कि करीमगंज के पास लूटपाट करने से पहले दो अन्य युवक भी शामिल थे. लेकिन, इसमें एक का नाम नहीं पता है. लूटने से पहले जंक्शन पर प्लान बनाया गया था. इसमें एक व्यक्ति भी शामिल है. मंटू पासवान ने पुलिस को बताया कि लूटपाट व छिनतई करने में अन्य युवक भी शामिल होते हैं जिसे जंक्शन के आसपास से बुलाया जाता था.
तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
पुलिस ने बताया कि लूटपाट की घटना में तीन अपराधी शामिल थे. इसमें दो अपराधियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल के सीडीआर के सहारे मंटू पासवान को पकड़ा गया. मंटू पासवान ने पुलिस को बताया कि एक युवक नगमतिया रोड का रहनेवाला है. मंटू पासवान के बयान पर दूसरे अपराधी को पकड़ा गया. लेकिन, तीसरे अपराधी के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. इस संबंध में रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि एक टीम गठित की गयी है. इसमें रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह अन्य जवान शामिल है. तीसरे अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें