प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में आयुक्त ने दिया निर्देश
Advertisement
रात में राशन आपूर्ति में हाेती है गड़बड़ी, चाैकीदार की लगायें ड्यूटी : आयुक्त
प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में आयुक्त ने दिया निर्देश गया : पिछले दिनों राशन आपूर्ति में निगरानी से स्थिति में काफी सुधार आया था. लेकिन, आपूर्ति में पुन: दबिश की जरूरत है. कैशमेमाे का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करायें. नहीं कराये जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसआे) व अनुमंडल पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ की कार्रवाई सुनिश्चित […]
गया : पिछले दिनों राशन आपूर्ति में निगरानी से स्थिति में काफी सुधार आया था. लेकिन, आपूर्ति में पुन: दबिश की जरूरत है. कैशमेमाे का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करायें. नहीं कराये जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसआे) व अनुमंडल पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. ये निर्देश आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार को मगध प्रमंडल के जिलों के डीएम व अन्य विभागों के
पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव ने दिये. उन्होंने कहा कि राशन आपूर्ति को लेकर रात में निरीक्षण करायें, क्याेंकि रात में ही गड़बड़ी होने की आशंका रहती है. निगरानी के लिए चौकीदार को जवाबदेही दें. खाद्यान्न के परिवहन के समय कहीं खाद्यान्न की पलटी ताे नहीं हाे रही है? डीएसआे काे व्यक्तिगत जवाबदेही हाेगी कि वे जीपीएस मॉनिटर करें. आपूर्ति में गड़बड़ी करनेवालाें पर सख्त कार्रवाई हाेगी. समीक्षा के दौरान समेकित बाल विकास योजना की समीक्षा की गयी. आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के काम में सुधार का निर्देश दिया गया. प्री स्कूल शिक्षा की भी निरीक्षण में सीडीपीआे जांच करें. बच्चाें के ग्राेथ चार्ट का भी देखरेख करायें.
बाल विवाह व दहेज उन्मूलन अभियान की भी समीक्षा हुई. जन जागरूकता के लिए कैलेंडर बनाकर कार्यक्रमाें जैसे पदयात्रा, साइकिल रैली, प्रभातफेरी सहित बड़े कार्यक्रमाें का आयाेजन कर प्रचार-प्रसार कराने के लिए डीएम काे जिम्मेदारी साैंपी. बीडीआे काे टास्क दें कि वे जन प्रतिनिधियाें से इस संबंध में बैठक करें. बाल विवाह व दहेज उन्मूलन काे लेकर 21 जनवरी काे राज्यव्यापी मानव शृंखला निकाली जायेगी. इससे पहले व्यापक प्रचार-प्रसार करें. शिक्षा विभाग में छात्रवृत्ति व साइकिल याेजना वितरण, आधार लिंकेज, छात्राें की 75 प्रतिशत
उपस्थिति की समीक्षा की गयी. आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जिला भ्रमण यात्रा जल्दी ही शुरू हाेनेवाली है. इसलिए सभी विभागाें के पदाधिकारी अपने-अपने विभागीय कार्याें काे दुरुस्त कर लें. बैठक में डीएम कुमार रवि, आैरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज, नवादा के काैशल कुमार, अरवल के सतीश सिंह व अन्य अधिकारी माैजूद थे.
एप बदल रहे जीवन जीने के ढंग, हर मोमेंट पर रख रहे हैं अपनों के संग
आधुनिकता के रंग
पार्टी-फंक्शन कहीं भी खुद को लाइव स्ट्रीम रखना हुआ और आसान
गया : आजकल हर कोई अपने फनी व इंटरटेनमेंट मूड को शेयर करना चाहता है. फिर चाहे आप किसी पार्टी में गये हों या फैमिली व फ्रेंड्स के साथ आउटडोर पर. इन जगहों पर कई ऐसे मूवमेंट होते हैं, जिसे हर कोई लाइव कैप्चर करना चाहता है, ताकि उससे जुड़े दूसरे लोग भी मौके को देख सके. मार्केट में सोनी, एचटीसी, सैमसंग, मोटोरोला के कुछ ऐसे मॉडल मौजूद हैं, जो अपने कैमरा एप से यूट्यूब लाइव रखेंगे. इसके अलावा कई ऐसे एप हैं, जिसकी जानकारी होने के बाद आप खुद को लाइव स्ट्रीम रख सकते हैं. ऐसे ही कुछ एप की हम चर्चा कर रहे हैं, जो आपके लिए बड़े काम के साबित हो सकते हैं.
ब्रॉडकास्ट मी एप- अगर आप फेसबुक पेज या किसी भी वेबसाइट पर डायरेक्ट ब्रॉडकास्ट होना चाहते हैं तो यह एप आपके लिए ही बना है. ब्रॉडकास्ट मी एक सुविधाजनक एप है, जिसे कोई भी प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. यह एप इनोवेटिव फीचर्स आॅफर करता है. जैसे- ऐडप्टिव बिट रेट, यह इमेज की क्वालिटी और अन्य सेटिंग को इस तरह बनाये रखता है, जिससे स्ट्रीमिंग में जरा भी समय नहीं लगे. इस पर फिल्टर्स और स्पेशल इफेक्ट भी अप्लाई कर सकते हैं.
पेरिस्कॉप एप- जो सोशल साइट्स यूजर ट्वीटर से बहुत बेहतर वर्क नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए यह एप एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. प्ले स्टोर पर जाकर पेरिस्कॉप एप को डाउनलोड आसानी से किया जा सकता है. यह ट्वीटर एप अापके फॉलोवर्स को लाइव वीडियो दिखायेगा. आप इसे तुरंत ब्राॅडकास्ट कर सकते हैं. आप जैसे लाइव होंगे, पेरिस्कोप आपके फॉलोवर्स के लिए ब्रॉडकास्ट के साथ ऑटो ट्वीट बनाता है, ताकि वह मूव कर रहे वीडियो पर कमेंट दे सके. इस पर रजिस्टर करने के लिए आपको फोन नंबर की जरूरत नहीं है.
यूट्यूब गेमिंग-मोबाइल फोन पर गेम खेलते हुए लाइव स्ट्रीम देखने की चाहत रखनेवालों के लिए यह एप है. यूट्यूब ने इसके लिए 25000 गेम पेज और चैनल्स को जोड़ा है, जो एक-दूसरे से कनेक्ट है. गेमर के रूप में आप प्रत्येक गेम और चैनल्स के लिए एक डेडिकेटेड पेज पाते हैं. इतना ही नहीं, अपने फेवरेट गेम के लिए लेटेस्ट अपडेट के नोटिफिकेशंस भी पाते हैं.
इंस्ट्रा लाइवली एप- कहीं यूजर्स लाइव होना चाहते हैं, लेकिन हाइ-स्पीड इंटरनेट नहीं होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाते हैं. इसके लिए ऐसे यूजर्स इंस्ट्रा लाइवली एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. एक सिंगल स्वाइप यूजर्स को स्ट्रीम लाइव रखेगा और साथ ही इसे फेसबुक या ट्वीटर पर भी शेयर करेगा. यह यूट्यूब पर भी अपलोड होता है. इसलिए जो वीडियो रिकॉर्ड किया जाता है वह आपको यूट्यूब चैनल पर रीप्ले किये जा सकते हैं.
यूनिकॉर्नस एप- अक्सर यूजर्स मोबाइल पर टेस्ट टाइप करते हुए, गाना सुनते हुए या किसी चीज को सर्च करे हुए यह चाहते हैं कि कोई भी अपरिचित यूजर्स उसकी इस एक्टिविटी को देखें, तो उनके लिए यह एक शानदार एप है. यह एप यूजर्स के फोन स्क्रीन को ब्राॅडकास्ट करता है और आपको अपरिचित यूजर्स से जोड़े रखता है. इसमें फ्रेंड्स भी हो सकते हैं. लेकिन, यूजर्स सिर्फ इसे मैक पर ही देख सकते हैं, अपने फोन पर नहीं.
स्टे एम एप- इस एप के जरिये यूजर्स उन यूजर्स को ब्लॉक या म्यूट कर सकते हैं, जो उन्हें स्टे एम पर परेशान करते हैं. इस एप से आप यूजर्स वीडियो क्रियेट कर सकते हैं. इस पर आप फ्रेंड को सर्च कर सकते हैं, जब वो लाइव होते हैं. अपने स्ट्रीम्स को फ्रेंड्स और फॉलोअर्स के साथ फेसबुक और ट्वीटर पर शेयर कर सकते हैं. इस एप के जरिये यूजर्स 36 घंटे में कैप्चर किये शॉट वीडियो को एक साथ स्ट्रीच कर सकते हैं और इन्हें ऑफलाइन भी रख सकते हैं.
मैं बायो और एसी वर्मा का एप इस्तेमाल करता हूं. कुछ नये एप को डाउनलोड करना चाहता हूं, जो मेरे फनी मूवमेंट को फ्रेंड्स व रिलेटिव के बीच दिखा सके.
अर्णव शर्मा, चंदौती
मैं एजुकेशन से संबंधी एप ही रखता हूं. फिर भी प्ले स्टोर पर नये-नये एप को सर्च करना मेरी हॉबी है. एजुकेशन से संबंधित एप्स को मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं
रितिक केसरी, नयी गोदाम
एक बूंद भी शराब पी, तो फिर जेल
पति की शराबखोरी की आदत से परेशान पत्नी ने हेल्प लाइन में दिया था आवेदन
दहेज हत्या, घरेलू हिंसा व अन्य समेत कुल 17 मामलों की हुई सुनवाई
लाइफ रिपोर्टर@ गया
जिले के मोहनपुर प्रखंड के चंदा लालगंज की अंजू देवी ने अपने शराबी पति सुनील मिश्र की शराबखोरी की शिकायत को लेकर महिला हेल्प लाइन में आवेदन दिया था. शुक्रवार को हेल्पलाइन में सुनवाई के क्रम में वह अपने पिता व बच्चों के साथ पहुंची. महिला हेल्प लाइन की परियोजना प्रबंधक आरती कुमारी ने सुनवाई करते हुए वहां मौजूद सुनील मिश्र से पूछा कि आपने पिछली सुनवाई में यह शपथ पत्र दिया था कि न तो आप शराब को हाथ लगायेंगे अौर न हीं अपनी पत्नी व बच्चों को प्रताड़ित करेंगे. सुनील मिश्र गांव की पूर्व मुखिया अकली देवी व सरपंच के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वह अब शराब नहीं पीते हैं, उनकी पत्नी यूंही उन्हें परेशान कर रही है. कुछ समझाने के बाद परियोजना प्रबंधक ने कहा कि अगर आइंदा यह शिकायत यहां पहुंची तो गांव के मुखिया तुरंत पुलिस को सूचना देंगे, ताकि आप शराब पीने के जुर्म में जेल की हवा खाएं. महिला हेल्प लाइन में कुल 17 मामलों की सुनवाई हुई. इसमें दहेज के छह, घरेलू हिंसा के नौ और दो अन्य मामलों में सुनवाई हुई. कुल दो मामलों में बांड भरा गया. वहीं, तीन मामले में दोनों पक्षों के लोग नहीं पहुंचे. इस सुनवाई के क्रम में काउंसलर अर्चना सिन्हा भी मौजूद थीं.
मैडम वारंट निकला हुआ है, इसलिए पेश नहीं हुए
न्यू करीमगंज के रोड नंबर 14 की रहने वाली खातमा शाहिद ने अपने पति व ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था. वह अपने पिता के साथ सुनवाई के लिए पहुंची थी. वहीं, उसके पति के वकील वहां मौजूद थे. वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट के खिलाफ 498 के तहत वारंट जारी हो चुका है. ऐसे में वह बिना बेल लिये यहां हाजिर नहीं हो सकते. इस पर सुनवाई करते हुए परियोजना प्रबंधक ने कहा कि बेल होने के बाद वह यहां अपना पक्ष रखने जरूर आयें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement