गुड न्यूज.मानपुर में रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन मौके पर कृषि मंत्री ने की घोषणा
Advertisement
गया को एक और कृषि विज्ञान केंद्र : डॉ प्रेम
गुड न्यूज.मानपुर में रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन मौके पर कृषि मंत्री ने की घोषणा मानपुर : मानपुर में आरओबी के उद्घाटन के मौके पर कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जल्द ही गया में एक और कृषि विज्ञान केंद्र बनाया जायेगा. मानपुर में एक कृषि विज्ञान केंद्र पहले से ही है. किसानों की […]
मानपुर : मानपुर में आरओबी के उद्घाटन के मौके पर कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जल्द ही गया में एक और कृषि विज्ञान केंद्र बनाया जायेगा. मानपुर में एक कृषि विज्ञान केंद्र पहले से ही है. किसानों की तरक्की के लिए सरकार लाभकारी योजनाएं चला रही है. 2022 तक इन योजनाओं के सहारे किसानों की आमदनी दोगुनी हो जायेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि आरओबी निर्माण कर राज्य सरकार ने यहां से कई जिलों का रास्ता आसान कर दिया है. मानपुर बाजार में लगनेवाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी.
गया शहर में चल रही विकास योजनाओं के बल पर तत्काल में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि नेशनल व स्टेट हाइवे में जोर-शोर से काम किया जा रहा है. किसान अपनी उपज को आसानी से मंडी तक पहुंचा सके, इसके लिए 52935 करोड़ की लागत से ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. किसानों को आसानी से बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार डायरेक्ट ट्रांसमिशन से ही किसानों तक बिजली पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है.
सरकार की विकास नीति के कारण राज्य में पूरी तौर से माहौल बदल गया है. अब लोग जातिवाद व संप्रदायवाद से ऊपर उठ कर विकास की ही बातें करते हैं.
गया-बोधगया के विकास में कोताही नहीं : मीणा
मानपुर आरओबी उद्घाटन समारोह में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि वह भी गया के जिलाधिकारी रह चुके हैं. उनके समय से अब में यहां की स्थिति काफी बदल गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री के निर्देश पर बिहार के किसी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
इसमें ज्यादातर काम पूरा होने को है. मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता है कि गया-बोधगया पर्यटन स्थल होने के कारण यहां के विकास में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाये. गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी ने कहा कि आरओबी निर्माण के साथ ही इसके आगे व पीछेवाली सड़क को दुरुस्त कराने की जरूरत है. एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि गया अंतरराष्ट्रीय स्थल है.
यहां का विकास बिहार को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा. पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि रसलपुर गुमटी के पास आरओबी, मानपुर-गेरे सड़क निर्माण कराने की आवश्यकता है. इसके साथ ही मानपुर की अन्य सड़कों की दशा भी सुधारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण होने से अतरी, बथानी व नवादा-नालंदा की ओर जाने वाले लोगों को फायदा होगा. पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान ने बंधुआ से करियादपुर रोड बनाने की मांग की.
बड़ी माला पहना कर किया स्वागत. सभास्थल पर वजीरगंज भाजपा मंडल की ओर से मंत्री को बड़ी माला पहना कर स्वागत किया गया. इस मौके पर कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, पुल बनाने वाली कंपनी यूरकॉन के जीएम पीके सिंह, विधायक राजीव नंदन दांगी, एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, श्यामदेव पासवान, कृष्णनंदन प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद शौकत अली, भाजपा नेता क्षितिज मोहन सिंह, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, संतोष सिंह, डॉ रामकुमार मेहता, कमलेश कुमार वर्मा व बाला सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement