17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में लगेगी हाइमास्ट लाइट

व्यवस्था. दुकानदार पर हुए हमले की जानकारी लेने पहुंचे सांसद ने कहा व्यवसायियों के साथ बैठक कर जानी समस्या पैट्रोलिंग तेज करने व अपराधियों को पकड़ने की मांग इमामगंज : 22 जुलाई को इमामगंज बाजार स्थित न्यू भारत मेडिकल के प्रोपराइटर राजन कुमार उर्फ टिंकू पर हुए हमले के बाद शनिवार को सांसद सुशील कुमार […]

व्यवस्था. दुकानदार पर हुए हमले की जानकारी लेने पहुंचे सांसद ने कहा

व्यवसायियों के साथ बैठक कर जानी समस्या
पैट्रोलिंग तेज करने व अपराधियों को पकड़ने की मांग
इमामगंज : 22 जुलाई को इमामगंज बाजार स्थित न्यू भारत मेडिकल के प्रोपराइटर राजन कुमार उर्फ टिंकू पर हुए हमले के बाद शनिवार को सांसद सुशील कुमार वहां पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने उस दुकान का भी जायजा लिया, जहां पर अपराधियों ने दुकानदार पर गोलीबारी की थी. दुकानदार की मां करुणा देवी ने सांसद को घटना की सारी जानकारी दी. इसके बाद सांसद ने टाउन हाल में इमामगंज व रानीगंज के व्यवसायियों के साथ बैठक की.
वहां दुकानदारों ने सांसद को एक मांग पत्र सौंपा. उस मांग पत्र में रानीगंज व इमामगंज बाजार में स्टीट लाइट लगवाने, बाजार में पुलिस पैट्रोलिंग तेज करने, दवा दुकानदार पर हमला करनेवाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व जानमाल की सुरक्षा शामिल है. सांसद ने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि एमपी फंड से इमामगंज बाजार में हाइमास्ट लाइट लगेगी. लेकिन, सीसीटीवी लगाने का कोई सरकारी फंड नहीं होता है. उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वह अपनी-अपनी दुकानों में व दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगायें. इमामगंज व रानीगंज बाजार में रात 10 बजे तक पुलिस पैट्रोलिंग कराने को लेकर वह खुद एसएसपी से बात करेंगे. इस दौरान रानीगंज के एक व्यवसायी ने सांसद से पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के द्वारा खाता नहीं खोलने की शिकायत की. इस पर सांसद ने तुरंत आरएम से बात की और दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इधर, गाेलीबारी की घटना की तीव्र निंदा करते हुए सांसद ने कहा कि दोषियों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करें, इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलकर बात करेंगे एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया.इस मौके पर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पश्चिम मंडल अध्यक्ष गंगाधर पाठक, डुमरिया मंडल अध्यक्ष संजीव पाठक, धर्मेंद्र सिंह, पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, पारितोष पंकज, संजय सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें