Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र में एक लड़की का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जानकारी के अनुसार मब्बी थाना क्षेत्र विनोद मांझी ने पीड़िता के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वीडियो वायरल होते ही पीड़िता ने मानसिक रूप से परेशान होकर मब्बी पुलिस से संपर्क किया. पीड़िता की शिकायत पर मब्बी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने संज्ञान लेते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. मब्बी थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की घटनाएं गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं. उन्होंने बताया कि आरोपित विनोद मांझी के खिलाफ कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करना व महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कृत्यों में शामिल होना गंभीर अपराध है. इसपर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

