26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: रोड ओवर ब्रिज निर्माण कंपनी ने किया जलापूर्ति पाइप लाइन ध्वस्त

Darbhanga News:बाघ मोड़ में रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण कंपनी की लापरवाही से तीन वार्डों की जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है.

Darbhanga News: दरभंगा. बाघ मोड़ में रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण कंपनी की लापरवाही से तीन वार्डों की जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. नगर निगम के वार्ड 12, 13 व 18 के 35 हजार से अधिक आबादी इससे प्रभावित हो गयी है. गर्मी का आलम यह है कि उमस से लोग बेहाल हैं. कुछ देर पर ही गला तर करने के लिए पानी की जरूरत महसूस हाेती है. इस बीच उखाड़ दिए गए पाइप लाइन के कारण तीनों वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. रोजमर्रा का काम निबटाना भी मुश्किल हो गया है. नगर निगम के टैंकर के भरोसे जैसे-तैसे वार्डों के लोग काम चला रहे हैं. यह स्थिति शनिवार की शाम से ही है. खबर लिखे जाने तक स्थिति यथावत थी. वार्ड 13 के पार्षद राजीव कुमार ने बताया कि पार्षद से परामर्श लेकर काम किया जाता तो लोगों को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता. यहां मॉनीटरिंग करने वाला कोई नहीं है. कंपनी मनमर्जी कर रही है. इसी का नतीजा है कि वार्ड 12, 13 और 18 के लोगों को पेयजल के संकट से जूझना पड़ रहा है.

30 फुट में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त

आरओबी निर्माण कंपनी ने जमीन में ड्रील करने के लिए पानी जमा करने को दो स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे किये हैं. ओवर पानी निकासी के लिए टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे डबरा में जलनिकासी का रास्ता बना दिया है. गड्ढा भूमिगत पाइप लाइन के स्थल पर कर दिये जाने से 25 से 30 फूट सप्लाई पाइप डैमेज कर दिया गया है. बताया जाता है कि 5.5 मीटर लंबी और 250 एमएम चौड़ी पांच से छह पाइप डैमेज हुआ है. बता दें कि होमगार्ड परिसर स्थित दो पंप हाउस से इन वार्डों को पानी मिलता है. पाइप उखाड़ देने से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच सका. हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. इधर, वार्ड 13 के पार्षद जलापूर्त्ति के लिए नगर निगम के ट्रैक्टर पर खुद सवार दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel