20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बेहतर कृषि उत्पाद के लिए मेले में 71 किसान हुए पुरस्कृत

Darbhanga News:किसानों को नयी तकनीकी से खेती कर अच्छे उत्पादन का प्रदर्शन करने के लिए राज्य सरकार व कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है.

Darbhanga News: बहादुरपुर. किसानों को नयी तकनीकी से खेती कर अच्छे उत्पादन का प्रदर्शन करने के लिए राज्य सरकार व कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. यह बात संयुक्त निदेशक संजयनाथ तिवारी ने बुधवार को जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी में कही. उन्होंने कहा कि मेला में विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है, ताकि किसानों का मनोबल बढ़ सके. उन्होंने पंचायत, प्रखंड व अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों को किसानों के बीच जाकर कृषि विभाग की जानकारी देने का निर्देश दिया, ताकि आनेवाले समय में अन्य अपने उत्पादों को मेला में लाकर प्रदर्शित कर सकें. वही रसायन के सहायक निदेशक शिवेश कुमार ने कहा कि जिस तरह मनुष्य के बीमार होने पर डॉक्टर के पास जाना पड़ता है, उसी प्रकार खेतों की मिट्टी की जांच अति आवश्यक है. इससे खेतों की कमी को किसान आसानी से जान सकते हैं. उन्होंने मिट्टी जांच प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक डॉ साहिद जमाल ने पौधे में लगने वाले कीट-व्याधि व उससे बचाव की जानकारी दी. संयुक्त निदेशक शष्य तिवारी ने कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा 71 प्रगतिशील व विभिन्न तरह के उत्पादन करने वाले किसानों के बीच प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार का वितरण किया. इसके तहत गमले में लगे गेंदा फूल, फल, मशरूम, मखाना से बने बिस्कुट, मिक्चर, मौसमी सब्जियां में गोभी, पता गोभी, नींबू,कदिमा, कद्दू, चुकंदर, टमाटर, मूली, बैगन लंबा, पान का पत्ता, ओल, केला , शहद, हल्दी पौधा, मोटा अनाज, काला हल्दी, मखाना बीज व पौधा के प्रदर्शन करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया. इसके साथ ही दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का समापन हो गया. मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार झा, कृषि अभियंत्रण के उपनिदेशक डॉ आंकाक्षा, परियोजना आत्मा के उपनिदेशक मोना रीचा, कमलेश कुमार सिंह, बेनीपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, आत्मा के लेखापाल सुमन कुमार, संजीव कुमार झा, प्रखंडों के बीएओ, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, विभिन्न उत्पादों के किसान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel