Darbhanga News: जाले. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने अंचल से संबंधित विभिन्न योजनाओं व कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. अतिक्रमण, राजस्व वसूली, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, परिमार्जन, आपदा राहत सहित अन्य लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति के बावत जाना. सभी मामलों का ससमय निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने सिंहवाड़ा व जाले अंचल की राजस्व वसूली को काफी कमजोर बताया. दोनों सीओ से इसमें शीघ्र सुधार का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन बड़े बकायेदारों के यहां पांच वर्ष से अधिक समय से लगान बकाया है, उनकी संपत्ति नियमानुसार जब्त करें. मौके पर सदर एसडीओ विकास कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर, सिंहवाड़ा की सीओ नेहा कुमारी, जाले के सीओ वत्सांक, आरओ प्रवीण कुमार कर्ण, बीडीओ मनोज कुमार सहित राजस्व कर्मचारी व अंचल अमीन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

