16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Riding Hacks: बाइक चलाते वक्त हाथों में नहीं लगेगी ठंड, बस आजमा लें ये आसान टिप्स

Winter Riding Hacks: जाड़े के दिनों में बाइक चलाते वक्त ग्लव्स पहनने के बाद भी हाथों में ठंड लगती है. आज हम आपको ऐसे आसान टिप्स देंगे जिसे अपनाने के बाद आपको बाइक चलाते वक्त ठंड नहीं लगेगी.  

Winter Riding Hacks: इस बढ़ती ठंड में बाइक राइडर्स के लिए एक बड़ी समस्या रह रहती है कि ग्लव्स पहनने के बाद भी हाथों में ठंड लगती रहती है. इस तरह ठंड लगने की वजह से व्यक्ति का संतुलन बिगड़ सकता है और इस कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है. इसलिए अगर आप भी इस ठंडी में बाइक चलाकर कहीं जा रहे हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल पढ़ना बहुत जरूरी है. यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देंगे जिससे आपके सामने इस तरह की परेशानी ना आए.

हाथों में ठंड नहीं लगने के टिप्स

  • सर्दी के दिनों में सर्जिकल ग्लव्स पहनने के बाद आप अपने मोटे वाले ग्लव्स पहने. इससे आपके हाथों तक हवा नहीं पहुंच पाएगी. लंबे टूर में यह उपाय बहुत कारगर साबित होता है.
  • वहीं आप पॉलिथीन वाले ग्लव्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बाइक स्टार्ट करने से पहले आप ध्यान से इन पॉलिथीन वाले ग्लव्स को पहनें और फिर बाइक वाले ग्लव्स पहने. इससे हवा क्रॉस नहीं होगी. जिससे आपकी हाथों में ठंड नहीं लगेगी.  

इसे भी पढ़ें: Winter Hacks For Clothes: ऊनी स्वेटशर्ट्स को वॉश करें ये 5 टिप्स के साथ, कम लगेगी मेहनत

  • ठंड में बाइक चलाते वक्त आप कपड़े वाले ग्लव्स और ऊनी ग्लव्स का इस्तेमाल करने से बचें. इसे पहनने से बाइक चलाते हुए ये दोनों ही कपड़े ओस में और ठंडे हो जाते हैं.
  • चमड़े का ग्लव्स इस्तेमाल करने से ज्यादा ठंड नहीं लगती है. इसलिए कोशिश करें कि आप ठंड में बाइक चलाने के लिए चमड़े वाले ग्लव्स ही खरीदें. यह हाथों को गर्म रखता है.

इसे भी पढ़ें: Winter Hacks: सर्दियों में रहें एक्टिव ये 5 टिप्स के साथ, जानिए

इसे भी पढ़ें: Winter Hacks : सर्दियों का मजा उठाएं ये 5 चीजों के साथ, जानिए

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel