Darbhanga News: दरभंगा. घने कोहरे के कारण बुधवार को दरभंगा हवाई अड्डे से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए करीब आधे दर्जन विमानों का परिचालन प्रभावित रहा. मौसम की प्रतिकूलता को लेकर इन महानगरों से आने-जाने वाली कई उड़ानें निर्धारित समय से काफी देरी से संचालित हुई. इससे यात्रियों को टर्मिनल भवन में घंटों इंतजार करना पड़ा. खासकर ठंड और लंबा इंतजार बच्चों एवं बुजुर्ग यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना रहा. जानकारी के अनुसार आज दरभंगा हवाई अड्डे से चार महानगरों, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए कुल 14 विमानों का आना-जाना हुआ. हालांकि सुबह से ही धुंध छाए रहने के कारण अधिकांश उड़ानों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा. दिल्ली और मुंबई से आने वाली उड़ानें कई घंटे की देरी से पहुंची. कोलकाता जाने वाली फ्लाइट तय समय से देर से रवाना हुई. देरी से पहुंचे विमानों के कारण वापसी की उड़ानों का समय भी प्रभावित हुआ.
यात्रियों से भरा रहा टर्मिनल भवन
हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण टर्मिनल भवन में भीड़ की स्थिति बनी रही. कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें करीब दो से तीन घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी. कुछ यात्रियों ने बैठने की व्यवस्था और समय पर सूचना नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जताई. हालांकि हवाई अड्डा प्रशासन की ओर से बताया गया कि यात्रियों को स्थिति की जानकारी समय से दी गई. एयरलाइंस कंपनियों के काउंटर पर भी यात्रियों की भीड़ लगी रही. लोग अपने उड़ानों की स्थिति जानने का प्रयास करते दिखे. हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार धुंध के कारण दृश्यता कम हो जाने से सुरक्षा के मद्देनजर उड़ानों के संचालन में सावधानी बरती गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

