9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: कमबैक करते ही 9 साल बाद शिल्पा शिंदे ने शो छोड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे किरदार का फायदा उठाया गया था’

Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: करीब 9 साल बाद शिल्पा शिंदे की ‘भाभी जी घर पर हैं’ में धमाकेदार वापसी ने फैंस को खुश कर दिया है. अंगूरी भाभी बनकर लौटते हुए एक्ट्रेस ने पहली बार खुलासा किया कि 2016 में शो छोड़ने की असली वजह क्या थी और किन हालातों से उन्हें गुजरना पड़ा.

Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: टीवी की दुनिया का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार शो की सबसे पॉपुलर अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे की वापसी हो गई है. करीब 9 साल पहले, 2016 में शिल्पा ने यह शो अचानक छोड़ दिया था, जिस कारण उस वक्त बहुत विवाद भी हुआ था. अब इतने सालों बाद शिल्पा फिर से उसी किरदार में लौट आई हैं और उन्होंने पहली बार खुलकर बताया है कि आखिर उन्होंने शो छोड़ने का फैसला क्यों लिया था?

उनके किरदार से उठाया गया फायदा?

शिल्पा शिंदे ने हाल ही में मिड डे के साथ इंटरव्यू में अपने पुराने अनुभवों को याद करते हुए कहा कि उस समय में यह शो हिट था. TRP के मामले में ‘भाभी जी घर पर हैं’ चैनल का सबसे मजबूत शो बन चुका था. ऐसे में चैनल और कुछ अधिकारियों की नजर सिर्फ इस शो और उनके किरदार पर टिक गई थी. कुछ लोग उनके पॉपुलर किरदार का गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे.

उन्होंने आगे बताया कि चैनल उनसे हर वक्त कंट्रोल में रहने की उम्मीद करता था. उन्हें टीवी अवॉर्ड शोज में भी ‘अंगूरी भाभी’ के कपड़ों में भेजा जाता था, ताकि शो और चैनल को ज्यादा पब्लिसिटी मिल सके. यह सब उनकी मर्जी के बिना हो रहा था और धीरे-धीरे उन्हें ऐसा महसूस होने लगा कि उन्हें एक इंसान नहीं, बल्कि सिर्फ एक किरदार समझा जा रहा है.

सम्मान और समझ की हुई कमी

शिल्पा ने यह भी बताया कि शो को अपना पूरा समय और मेहनत देने के बावजूद उन्हें कई बार नजरअंदाज किया गया. एक साल तक लगातार काम करने के बाद भी सम्मान और समझ की कमी महसूस होने लगी थी. इसी वजह से गलतफहमियां बढ़ती चली गई. उन पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने जैसे आरोप भी लगाए गए, जबकि सच्चाई कुछ और ही थी. उन्होंने किसी दूसरे शो के लिए ‘भाभी जी घर पर हैं’ नहीं छोड़ा था.

अब 9 साल बाद शिल्पा शिंदे की शो में वापसी ने फैंस को काफी खुश कर दिया है. बीच के समय में अंगूरी भाभी का किरदार एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही थी, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया. लेकिन शिल्पा की वापसी से पुराने फैंस में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सालों बाद तुलसी को देख नॉयना की उड़ेंगी नींदें, मेले की भीड़ में अपने प्यार को देख पाएगा मिहिर?

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel