Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: टीवी की दुनिया का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार शो की सबसे पॉपुलर अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे की वापसी हो गई है. करीब 9 साल पहले, 2016 में शिल्पा ने यह शो अचानक छोड़ दिया था, जिस कारण उस वक्त बहुत विवाद भी हुआ था. अब इतने सालों बाद शिल्पा फिर से उसी किरदार में लौट आई हैं और उन्होंने पहली बार खुलकर बताया है कि आखिर उन्होंने शो छोड़ने का फैसला क्यों लिया था?
उनके किरदार से उठाया गया फायदा?
शिल्पा शिंदे ने हाल ही में मिड डे के साथ इंटरव्यू में अपने पुराने अनुभवों को याद करते हुए कहा कि उस समय में यह शो हिट था. TRP के मामले में ‘भाभी जी घर पर हैं’ चैनल का सबसे मजबूत शो बन चुका था. ऐसे में चैनल और कुछ अधिकारियों की नजर सिर्फ इस शो और उनके किरदार पर टिक गई थी. कुछ लोग उनके पॉपुलर किरदार का गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे.
उन्होंने आगे बताया कि चैनल उनसे हर वक्त कंट्रोल में रहने की उम्मीद करता था. उन्हें टीवी अवॉर्ड शोज में भी ‘अंगूरी भाभी’ के कपड़ों में भेजा जाता था, ताकि शो और चैनल को ज्यादा पब्लिसिटी मिल सके. यह सब उनकी मर्जी के बिना हो रहा था और धीरे-धीरे उन्हें ऐसा महसूस होने लगा कि उन्हें एक इंसान नहीं, बल्कि सिर्फ एक किरदार समझा जा रहा है.
सम्मान और समझ की हुई कमी
शिल्पा ने यह भी बताया कि शो को अपना पूरा समय और मेहनत देने के बावजूद उन्हें कई बार नजरअंदाज किया गया. एक साल तक लगातार काम करने के बाद भी सम्मान और समझ की कमी महसूस होने लगी थी. इसी वजह से गलतफहमियां बढ़ती चली गई. उन पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने जैसे आरोप भी लगाए गए, जबकि सच्चाई कुछ और ही थी. उन्होंने किसी दूसरे शो के लिए ‘भाभी जी घर पर हैं’ नहीं छोड़ा था.
अब 9 साल बाद शिल्पा शिंदे की शो में वापसी ने फैंस को काफी खुश कर दिया है. बीच के समय में अंगूरी भाभी का किरदार एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही थी, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया. लेकिन शिल्पा की वापसी से पुराने फैंस में खास उत्साह देखने को मिल रहा है.

