Darbhanga News: दरभंगा. सदर थाना क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस सक्रिय दिख रही है. एक आरोपित के घर सोमवार को कुर्की जब्ती की जा रही थी. इसी बीच आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दूसरे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित ने मनीष के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. पूछताछ जारी है.
मनीष का कोई सुराग नहीं
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के सारा मोहनपुर गांव के प्रॉपर्टी डीलर मनीष पिछले ढाई महीने से लापता है. बावजूद मनीष का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पायी है. बताया जाता है कि मनीष पिछले 09 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, जो आज तक वापस नहीं लौटा है. मामले को लेकर राजेश कुमार यादव, पंकज कुमार और रंजीत कुमार को आरोपित किया गया था. सदर एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही मनीष का पता लगा लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

