Darbhanga News: कमतौल. पंजाब के गुरुकाशी विश्विद्यालय में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट मामले से चिंतित अली अंजार के परिजनों को वहां इस मामले का विवि प्रशासन द्वारा संज्ञान लिये जाने की खबर से राहत मिली है. वहां हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दिये जाने की सूचना से सुकून मिला है. वहां छात्रावास में रह रहे सिंहवाड़ा प्रखंड के बहुआरा गांव निवासी अली अंजार के परिजनों ने बताया कि पुलिस ने भी अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन पीड़ित छात्रों के बीच भय का माहौल समाप्त नहीं हो पाया है. दो साल से विवि में पढ़ रहे अली अंजार ने शनिवार को प्रभातखबर से बातचीत करते हुए बताया कि फिलहाल हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. फिर भी छात्र डरे-सहमे रहते हैं कि कब क्या घटना घटित हो जाए. अंजार ने बताया कि एक सप्ताह से मारपीट का क्रम चल रहा था, प्रशासन कोई संज्ञान नहीं ले रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लिया गया है. इसके बाद राहत महसूस कर रहा हूं. अली अंजार ने बताया कि विवि में सैंकड़ों बिहारी छात्र पढ़ते हैं, जो अलग-अलग हॉस्टल में रहते हैं. जिला के लोआम निवासी सरफराज आलम के पुत्र शमशाद आलम, मो. मोख्तार के पुत्र मो. साबिद, भरवाड़ा गौराडीह के मो. अनस के साथ जिस हॉस्टल में वह रहता है वह कैंपस के अंदर ही है. इसीमें मारपीट और जानलेवा हमला की घटना लगातार घटित हो रही थी. सूचना देने के बावजूद विवि प्रशासन कोई संज्ञान नहीं ले रहा था. उपद्रवियों ने एक सप्ताह में करीब दो दर्जन बिहारी छात्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इधर, पंजाब के गुरुकाशी विवि में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट और जानलेवा हमला की खबर सुनकर बहुआरा निवासी अली अंजार के परिजन चिंतित हो गए थे, लेकिन शनिवार को उससे बातचीत होने के बाद थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. परिजनों ने बिहार सरकार से इस पूरे मामले की जांच कराने और बिहारी छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की है. अली अंजार के भाई मो. सोहराम, चाची रहमती खातून सहित कई लोगों ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है. आज हमारे बच्चे के साथ हुआ है, कल किसी और के साथ होगा. परदेस में बिहारी छात्र हो या मजदूर, इनके साथ किसी न किसी कारण से मारपीट का मामला सामने आता रहता है. बिहार सरकार को मामले का समाधान करने के लिए ठोस पहल करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

