Darbhanga News: दरभंगा. सोशल मीडिया पर शराब पार्टी कर रहे दो चौकीदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों चौकीदार बहेड़ी थाना के बताये जा रहे हैं. संज्ञान में आने के बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कार्रवाई करते हुए दोनों चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. एसएसएसपी ने बताया कि शराब पार्टी करते दो चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसकी जांच अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा से करायी गयी. अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा ने वीडियो को सही पाते हुए जांच प्रतिवेदन समर्पित किया. इसके बाद महाल चौकीदार बहेड़ी विजय पासवान व महाल चौकीदार अटहर अवधेश पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. दोनों बहेड़ा थाना के चौकीदार हैं. एसएसपी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

