11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: कमला नदी से तीन बोरियों में बंद मिला कंकाल, बिना जांच किए पुलिस ने मिट्टी में गाड़ा

Darbhanga News:तालीवपुर और सितवाही के बीच कमला नदी में पीले रंग की तीन बोरियों में बंद कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के कमरकाला पंचायत के तालीवपुर और सितवाही के बीच कमला नदी में पीले रंग की तीन बोरियों में बंद कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बिरौल पुलिस ने बोरी में बंद कंकाल को बिना तहकीकात के जेसीबी मंगवा देर शाम नदी के किनारे दफना दिया. जलकुम्भी से ढक दिया. इसको लेकर स्थानीय लोगों के बीच पुलिस की कार्यशैली को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र तालीवपुर और सितुवाही के बीच कुछ युवक कमला नदी के किनारे मछली पकड़ रहे थे. इसी बीच एक शख्स का पैर पानी के अंदर बोरी से छू गया. एक-एक कर तीन बोरियों को जब बाहर निकाला तो उससे दुर्गंध आने लगा. जब एक बोरा को खोल कर देखा तो उसमें मानव कंकाल में चूड़ी सहित अन्य चीजें थी. इसकी सूचना उन लोगों ने अपने परिजन को दी.यह खबर आग की तरह फैल गई. दर्जनों की संख्या में लोग जमा हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना तहकीकात किए उस मानव कंकाल को फिर से जेसीबी मशीन बुलाकर नदी के किनारे गाड़ दिया. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के समय में ही बदमाशों ने किसी महिला को मारकर टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग बोरियो में बंद कर शव को नदी में फेंक दिया. पुलिस को इस मामले में एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करानी चाहिए, लेकिन पुलिस बिना जांच किए इस मामले को रफा-दफा करने में लग गयी. इधर पुलिस अधिकारी नीतीश दुबे ने बताया कि बोरी में किसी जानवर का कंकाल था. इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दे दी गई है. इस मामले में कई लोगों ने बताया कि अगर जानवर होता, तो उसे बंद बोरियों में क्यों नदी किनारे में फेंका जाता. यह जांच की विषय है. इधर स्थानीय मुखिया कल्पना प्रिया ने बताया कि इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel