Darbhanga News: दरभंगा. स्कूली बच्चों के परिवहन के लिए ऑटो या ई- रिक्शा के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस आशय का आदेश पुलिस मुख्यालय के यातायात प्रभाग ने जारी किया है. यातायात के सहायक पुलिस महानिदेशक ने एसएसपी को पत्र जारी कर एक अप्रैल से प्रतिबंधित करने के निर्णय की जानकारी दी है. कहा है कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि ई रिक्शा तथा ऑटो का उपयोग स्कूली बच्चों के परिवहन में नहीं किया जाएगा. बावजूद स्कूली छात्रों के परिवहन के लिए ई रिक्शा का परिचालन धड़ल्ले से किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. यह दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है. पुलिस अधिकारी को जिले में स्कूली बच्चों के परिवहन के लिए ई रिक्शा-ऑटो के परिचालन को एक अप्रैल से प्रतिबंधित करने की जानकारी सभी हितधारकों को भी देने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

