Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ से जुड़े विश्वविद्यालय मुख्यालय के कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस कारण विश्वविद्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. उपस्थित दर्ज कर सभी कर्मचारी धरना पर बैठ गए. विश्वविद्यालय मुख्यालय के सभी विभागों में पूरे दिन ताला लटका रहा. विभिन्न काम से विवि मुख्यालय पहुंचे छात्र- छात्रा सहित अभिभावकों को निराश होकर लौट जाना पड़ा.
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि लंबित सभी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. बताया कि आंदोलन के दौरान प्राॅक्टर, डिप्टी प्रॉक्टर, उपकुलसचिव सहित वित्तीय परामर्शी, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी आदि वार्ता के लिए पहुंचे, लेकिन यह कह कर सभी को वापस कर दिया गया, कि अब केवल समझौता वार्ता से काम नहीं चलेगा. पहले जो वार्ता हो चुकी है, उसे पूरा करें, तब ही कोई वार्ता होगी. आंदोलन कल भी जारी रहेगी.पूर्व की वार्ता में लिये निर्णय का नहीं किया अनुपालन
संघ के सचिव मनोज कुमार राम ने बताया कि पूर्व में 11 सूत्री मांगों पर विवि अधिकारियों के साथ समझौता वार्ता 21 जनवरी को ही हुई थी. उसे पूरा करने के लिए बार-बार कर्मचारी संघ द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया. बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी अनदेखी करता रहा. इससे लगता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनको आंदोलन के लिए बाध्य कर रहा था. मौके पर हुई सभा की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह ने की. आंदोलन में उपाध्यक्ष अशोक कुमार अरविंद, भोला पासवान, सचिव मनोज कुमार राम, संगठन मंत्री रामसेवक भारती, संयुक्त सचिव अशोक कुमार दास, अजय कुमार अजय, उपसचिव ललन शर्मा, कोषाध्यक्ष अमृत नाथ झा, उपकोषाध्यक्ष रामसेवक दास, शिवनारायण राय, साकेत कुमार मिश्र, कुंदन कुमार, विकास कुमार, प्रेम चन्द्र प्रसाद, प्रभात किरण, ओमप्रकाश साह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

