Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय पुलिस ने कलवाड़ा वार्ड आठ में छापेमारी कर देसी व विदेशी शराब जब्त की. साथ ही तस्कर अनिल सहनी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि अतरवेल-जाले पथ पर श्याम चौक सनहपुर के पास गश्ती में निकली पुलिस को जानकारी मिली कि कलवाड़ा गांव में अनिल सहनी के घर शराब की बिक्री की जा रही है. पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखते ही जलावन के घर में बैठा तस्कर भागने लगा. पीछा कर पुलिस ने उसे दबोच लिया. छापेमारी के दौरान जलावन घर में गोइठा में छिपाकर रखे 375 एमएल की तीन बोतल विदेशी व सफेद रंग की बोतल में रखे दिलवाले देसी शराब जब्त की गयी. इस संंबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में धराये तस्कर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

