Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के लनामिवि प्रक्षेत्र की ओर से 25 मार्च से विश्वविद्यालय मुख्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन 27 मार्च तक चलेगा. इस दौरान सभी अंगीभूत कालेजों के सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंच कर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करेंगे. यह जानकारी प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा एवं अध्यक्ष अशोक कुंवर ने दी है. बताया कि पांच महीना बीतने के बाद भी समझौता का क्रियान्वयन नहीं हुआ है. इससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

