Darbhanga News: दरभंगा. ग्लूकोमा सप्ताह पर डीएमसीएच के नेत्र विभाग से जागरुकता रैली निकाली गयी. इसमें चिकित्सक एवं पैरामेडिकल छात्रों ने भाग लिया. रैली नेत्र रोग विभाग से निकलकर, गायनी, मेडिसिन, न्यू सर्जिकल बिल्डिंग, आउटडोर होते हुए कर्पूरी चौक तक पहुंची. चिकित्सकों ने ओपीडी के सेमिनार हाल में लगभग 120 मरीज एवं परिजनों को ग्लूकोमा के बारे में बताया. नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ आसिफ शाहनवाज ने कहा कि ग्लूकोमा में आंखों में कोई तकलीफ नहीं होती. धीरे-धीरे दबाव बढ़ने से आंखों की नसें सूख जाती है. इसकी वजह से आंखों की रोशनी पूरी तरह से चली जाती है. कहा कि ग्लूकोमा में रोशनी एक बार चले जाने से दोबार वापस नहीं आती है. इसलिए समय- समय पर इसकी जांच जरूरी है. बताया कि 40 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों को हर साल नेत्र विशेषज्ञ से आंखों की संपूर्ण जांच अवश्य करानी चाहिए. कहा कि मरीज के परिजनों को ग्लूकोमा होने का खतरा अधिक होता है. इसके अलावा डायबिटीज व हाइ पावर का चश्मा लगाने वालों को भी ग्लूकोमा की जांच हर साल करनी चाहिए. मौके पर डीएमसी प्राचार्य डॉ अलका झा, अधीक्षक डॉ शीला कुमारी, उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार यादव, सह प्राध्यापक डॉ नवीन कुमार शर्मा, डॉ आरके सत्यपाल, डॉ निशांत कुमार, सहायक प्राध्यापक डॉ प्रीति कुमारी, सीनियर रेजिडेंट डॉ रेणु कुमारी, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ अरुण नारायण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

