Darbhanga News: दरभंगा. वर्चुअल व मोबाइल नंबर से फोन करने के बाद महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साइबर अपराधियों ने दो लाख 21 हजार ले लिये. मामले को लेकर पीड़िता के पति की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सदर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पति ने आवेदन में बताया है कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर वर्चुअल व मोबाइल नंबर से साइबर अपराधियों ने फोन की. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. साइबर अपराधियों के बार-बार फोन करने व धमकी देने पर उनकी पत्नी भयभीत हो गयी. डर की वजह से उसने परिवार के सदस्यों से दो लाख 21 हजार रुपये मंगाकर साइबर अपराधियों के विभिन्न खाता में भेज दिया. बाद में उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में साइबर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

