Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना में दर्ज विभिन्न प्राथमिकी के वादी से मोबाइल पर फोन कर साइबर अपराधी पुलिस बन रुपये की डिमांड कर रहे हैं. इस संबंध में जिला पुलिस की ओर से साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी में से विभिन्न प्राथमिकी के वादी के मोबाइल पर पुलिस का नाम लेकर पैसे की मांग की जा रही है. इसकी जांच करायी गयी. साइबर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने विश्वविद्यालय थाना जाकर जांच की. जांच में पाया गया कि विश्वविद्यालय थाना के विभिन्न कांडों के वादी को वाट्सएप से कॉल कर अपने आप को पुलिस बताकर पैसे की मांग की गई. वादी के दिए गए मोबाइल का सत्यापन किया गया तो पता चला कि उक्त मोबाइल से फर्जी पुलिस बनकर व पुलिस का मार्का लगाकर साइबर अपराधियों की ओर से अवैध तरीके से रुपये की मांग की गई है. एसएसपी ने बताया कि थानाें में दर्ज प्राथमिकी को उच्च न्यायलय के आदेश के आलोक में आमजन की सुविधा के लिए राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, बिहार, पटना के पोर्टल पर अपलोड किया जाता है. इसमें वादी का मोबाइल नंबर अंकित रहता है. इसी जन पोर्टल पर से दर्ज कांडों के वादी का मोबाइल नंंबर प्राप्त कर अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर अवैध पैसे की मांग की जा रही है. पुलिस की छवि भी धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

