Darbhanga News: दरभंगा. ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के छात्रों ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के दौरान कटहलबाड़ी भंडार चौक पर लाइब्रेरियन बहाली को लेकर जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह के नेतृत्व में मांग पत्र सौपा. शरद ने बताया कि कन्हैया कुमार ने आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे को उठाकर बहाली कराने में अपनी भूमिका निभाएंगे. कहा कि पुस्तकालयाध्यक्षों की 17 वर्षों से लंबित बहाली, सरकार की शिक्षा विरोधी नीति को साबित करती है. इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. कहा कि इसे कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में भी शामिल करेंगे. मौके पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष प्रिंस राज, गुड्डू राज, राजा कुमार, विशाल भगत, विवेकानंद, निर्मल कुमार, गुड़िया कुमारी, चांदनी कुमारी, कल्याणी कुमारी, रोहित कुमार, चंदन कुमार झा, संरक्षक संजय कुमार सुमन, कुमार अनुराग, रवीश कुमार, शंकर कुमार यादव, आदित्य कुमार मंटू, रोशन कुमार, कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे.
प्रदेश में 17 वर्षों से नहीं हो रही बहाली
छात्रों ने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में 17 वर्षों से माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में लाइब्रेरियन की बहाली नहीं हो रही है. इससे बीलिस और एमलिस के सैकड़ों छात्र बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. बिना लाइब्रेरियन व अन्य कर्मचारियों के लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है. नियमावली बनाने के नाम पर बहाली को टाला जा रहा है. बिहार के 9360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभी तक पद सृजन भी नहीं हुआ है. पुस्तकालय नियमावली 2008 के अनुसार प्रत्येक माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्ष एवं कनीय पुस्तकालय अध्यक्ष का होना आवश्यक है. इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, मेडिकल कॉलेज समेत सभी स्तर के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्ष और सहायकों की 90 प्रतिशत से अधिक सीटें रिक्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

