Darbhanga News: दरभंगा. पटना में 13 अप्रैल को आयोजित कानू हलवाई अधिकार महारैली को सफल बनाने के लिये पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता गोविन्द नगर बलुआही में श्री श्री 1008 बाबा गणिनाथ मंदिर पहुंचे. वहां प्रधानाचार्य डॉ श्याम चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में सभा हुई. संचालन अनिल कुमार आजाद ने किया. मंत्री ने कहा कि 13 अप्रैल को अपने समाज की सभी मुख्य एवं उप जाति के लोग बड़ी संख्या में पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में पहुंचें. कहा कि जबतक आप अपनी ताकत का प्रदर्शन एकजुटता के साथ नहीं करेंगे, तबतक आपको अधिकार नहीं मिलेगा. कहा कि हमारी आबादी तीन प्रतिशत है. जितनी आबादी है, उतनी हिस्सेदारी राजनीति में मिलनी चाहिए. वक्त आ गया है कि अधिकार महारैली के माध्यम से अपनी मांग के लिए आवाज उठायी जाये.
समाज के सभी संगठनों का एक मंच पर आना जरूरी
डॉ श्याम चन्द्र गुप्ता ने कहा कि अपने समाज के जितने भी अलग- अलग संगठन हैं, वे सभी एक मंच पर आएं और एकजुटता दिखाएं, तब ही पटना की अधिकार महारैली को सफल बना सकते हैं. अधिकार महारैली के प्रदेश संयोजक जीतेन्द्र गुप्ता ने भी लोगों से पटना आने को कहा. दिल्ली से आये बाबा गणिनाथ जी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार साह ने 10 मई को बाबा गणिनाथ के नाम पर दिल्ली में बहुउद्देशीय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. प्रदीप कुमार, अनिल आजाद ने भी विचार रखा. मणि शंकर प्रसाद मणि, रंजीत साहू, प्रमोद कुमार साह, दिलीप कुमार साह, राज किशोर साह, गुड्डू कुमार आदि कार्यक्रम में शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

