Darbhanga News: दरभंगा. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित 18वें प्रमंडलीय मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को दो लीग मैच खेले गए. पहले लीग मैच में आकाशवाणी की टीम ने डिजिटल को 10 विकेट से पराजित कर दिया. वहीं दूसरे लीग मैच में वेब मीडिया की टीम ने प्रिंट मीडिया को 37 रनों से हराया. पहले मैच में आकाशवाणी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. डिजिटल मीडिया की टीम महज 11.1 ओवर में 48 रन पर सिमट गई. डिजिटल की ओर से ऋषि ने सर्वाधिक 16 रन बनाये. रमण ने 07 रन का योगदान दिया. आकाशवाणी की ओर से अभिषेक, कमलेश और विकास ने 3-3 विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी आकाशवाणी की टीम बिना कोई विकेट खोये 6.5 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर ली. आकाशवाणी के विश्वजीत 32 और रमेश ने 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. मीडिया कप के दूसरे लीग मैच में वेब मीडिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. वेब मीडिया के सोमू 30, सौरभ 24, वरुण और एम राजा ने 19-19 रन बनाये. प्रिंट मीडिया की ओर से कुमार रौशन और सूरज कुमार ने 03-03, जबकि विशाल ने 02 विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी प्रिंट मीडिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी. प्रिंट मीडिया की ओर से कुमार रौशन ने सर्वाधिक 32 रन बनाये. प्रतीक ने 26 और प्रभात ने 20 रनों का योगदान दिया. वेब की ऒर से सौरभ, सुमित और एम राजा ने 02-02 विकेट झटके. मंगलवार को दो लीग मैच खेले जाएंगे. पहला लीग मैच राष्ट्रीय सहारा तथा दैनिक भाष्कर के बीच होगा. वहीं दूसरा मैच इलेट्रॉनिक मीडिया और इनसाइड मिथिला के बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

