Darbhanga News: अलीनगर. दाथ पुवारी टोल निवासी 50 वर्षीय फूलो राम की मौत दिल्ली जाने के क्रम में विद्यापतिनगर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से गिरने से हो गयी. जानकारी के अनुसार वह मजदूरी करने के लिए दरभंगा से ट्रेन पकड़ दिल्ली जा रहा था. इसी क्रम में विद्यापतिनगर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा विद्यापतिनगर पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से आधार कार्ड, एक छोटा मोबाइल व लाल रंग का पर्स निकाला. मोबाइल से घर लिखी नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया. पुत्री के फोन रिसीव करने पर घटना की जानकारी दी गयी. फूलो की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुत्री समेत पत्नी रीना देवी की चीत्कार से ग्रामीण जुट गए. सांत्वना देने लगे. मृतक की पत्नी रीना देवी बार-बार दईवा हो दईवा ई कि केल्हक कहकर मूर्छित हो जा रही थी. शनिवार को शव गांव पहुंचते ही फिर वही स्थिति दुहरा गयी. बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने ढ़ाढ़स बंधाते हुए शव का अंतिम संस्कार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

