27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नंबरी लॉटरी खेलते 11 गिरफ्तार

दस हजार नगद सहित मोबाइल, बाइक व अन्य सामान बरामद पुलिस ने पहले सादे लिबास में की रेकी, फिर की छापेमारी मोहल्ले में वर्षों से चल रहा था यह धंधा गिरफ्तार सभी आरोपितों को भेजा जायेगा जेल बाइक समेत नकदी बरामद दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के भगवान दास मोहल्ले में बुधवार को एक नंबरी […]

दस हजार नगद सहित मोबाइल, बाइक व अन्य सामान बरामद

पुलिस ने पहले सादे लिबास में
की रेकी, फिर की छापेमारी
मोहल्ले में वर्षों से चल रहा था यह धंधा
गिरफ्तार सभी आरोपितों को भेजा जायेगा जेल
बाइक समेत नकदी बरामद
दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के भगवान दास मोहल्ले में बुधवार को एक नंबरी लॉटरी खेल रहे 11 लोंगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 9843 रुपये बरामद किये गये हैं. अलावा एक मोटरसाइकिल, सात मोबाइल, रजिस्टर व कैलकुलेटर आदि भी जब्त किया गया है. सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि जेपी चौक स्थित भगवान दास मोहल्ले में वर्षों से एक नंबरी लॉटरी का धंधा फल-फूल रहा है. एसडीपीओ ने बुधवार को पुलिस कर्मियों को सादे लिबास में रेकी के लिए लगाया. पुलिस कर्मियों ने तीन बजे के करीब
एक नंबरी लॉटरी
सभी को पकड़ने का इशारा किया. एसडीपीओ श्री अहमद के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस व अन्य पुलिस कर्मियों ने जुआ खेल रहे सभी को घेर लिया. इस दौरान 11 लोग गिरफ्तार हुए.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पकड़े गये लोगों में जेपी चौक के जगदीश ठाकुर, मिर्जापुर के विकास झा, भगवान दास मोहल्ला के प्रशांत कुमार, लालबाग मोहल्ला के नसीब व पप्पू मंडल, सेनापत मोहल्ला के सुनील कुमार यादव व प्रेम लाल सहनी, मिलान चौक के रंजीत कुमार, सकमापुल के हदीश एवं हायाघाट थाना क्षेत्र के खरारी गांव निवासी शंकर मंडल का नाम शामिल हैं.
ऐसे चलता धंधा:
एसडीपीओ ने बताया कि इस एक नंबर के लॉटरी खेल का मास्टरमाइंड लालबाग मोहल्ले का पप्पू मंडल है. उसे भी गिरफ्तार किया गया है. पप्पू ने बताया कि यह खेल जेपी चौक का रामबाबू कई वर्षों से करता है. एसडीपीओ ने बताया कि पांच रुपये के बदले 50 व 11 रुपये के बदले सौ रुपये देने की बात कही जाती है. रजिस्टर पर खेलनेवाले का नाम व मोबाइल नंबर लिखा जाता है. हर आधा घंटा पर लॉटरी का नंबर खेलनेवाले के मोबाइल पर भेजा जाता है. जिसका नंबर लगाये गये नंबर से मिला तो पैसे दिये जाते हैं. उन्होंने कहा कि सुबह के साढ़े दस बजे से रात के साढ़े आठ बजे तक यह खेल चलता है.
शहर में कई जगहों पर चल रहा खेल
दो माह पूर्व भी शिवाजीनगर मोहल्ले में छापेमारी कर नकदी के अलावा कई सामान बरामद किया गया था. इसमें दर्जनों लोगों को एसडीपीओ ने जेल भेजा था. सूत्रों का कहना है कि शहर के अलग-अलग जगहों पर एक नंबरी लॉटरी का धंधा फल-फूल रहा है. इस धंधे का सरगना एक चर्चित आदमी का भाई है, जिसे पुलिस अब तक नहीं पकड़ सकी है.
भगवान दास मोहल्ले में पुलिस ने की छापेमारी
गिरफ्तार जुआरियों के साथ एसडीपीओ दिलनवाज अहमद व बरामद रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें