पुलिस ने दोनों को दबोचा
Advertisement
इबरार की हत्या को राजू ने दी थी पांच लाख सुपारी
पुलिस ने दोनों को दबोचा जमीन िववाद को ले हुई थी हत्या चार िकये गये थे नामजद दरभंगा : दो साल पूर्व शिवधारा बाजार समिति के पास एनएच 57 पर हुई मो इबरार की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. शुक्रवार को इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें विश्वविद्यालय थाना […]
जमीन िववाद को ले हुई थी हत्या
चार िकये गये थे नामजद
दरभंगा : दो साल पूर्व शिवधारा बाजार समिति के पास एनएच 57 पर हुई मो इबरार की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. शुक्रवार को इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बंगलागढ़ फकीराना निवासी खुर्शीद आलम का पुत्र राजू उर्फ सैफ आलम व सदर थाना क्षेत्र के कटरहिया निवासी मोजीबुर रहमान का पुत्र नाटू उर्फ इरफान उर्फ एकराम उर्फ मुन्ना शामिल हैं.
पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल व सिम बरामद किया है. दोनों ने अपना गुनाह पुलिस के समक्ष कबूल कर लिया. उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल, 2014 को हुई इस हत्या मामले में एसएसपी सत्यवीर सिंह ने सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. उसी टीम ने इस मामले का उद्भेदन किया. एनएच 57 पर मो इबरार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उस समय इस मामले में चार नामजद को अभियुक्त बनाते हुए कांड अंकित किया गया था. बाद में सात अभियुक्तों के वियद्ध मामला सत्य पाया गया. इस कांड का मुख्य अभियुक्त राजू पिछले दो साल से फरार था.
बतौर डीएसपी यह शातिर अपराधकर्मी है. कई जिलों से लूट आदि के मामलाें में जेल जा चुका है. जमीन विवाद को लेकर राजू ने नाटू को इबरार की हत्या की सुपारी दी थी. पांच लाख रुपये में सुपारी लेकर नाटू ने इस घटना को अंजाम दिया. राजू की गिरफ्तारी के बाद उसी के स्वीकारोक्ति बयान तथा पूर्व से मिले साक्ष्यों के आधार पर नाटू को भी पुलिस ने दबोच लिया.
बतौर डीएसपी अभियुक्तों के अन्य कांडों में संलिप्तता पर गहरायी से छानबीन की जा रही है. टीम में लहेरियासराय थानाध्यक्ष जेंपी सिंह, विवि थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर, नगर थानाध्यक्ष अजित कुमार राय, सदर थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव, मब्बी ओपी के अध्यक्ष कुंदन कुमार, नगर के पुअिन महादेव कामत शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement