11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैं पस:::::: एतराज के बाद भी प्राइवेट गार्ड ने लटकाया पुलिस लिखा सम्बिॉल

कैं पस:::::: एतराज के बाद भी प्राइवेट गार्ड ने लटकाया पुलिस लिखा सिम्बॉल फोटो. 17 परिचय. लनामिवि के नरगौना परिसर में लाल-ब्लू रंग की पट्टी लटका बैठे सुरक्षा एजेंसी के गार्ड.दरभंगा. लनामिवि में काम कर रहे निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड न केवल अपने जैकेट पर पुलिस लिखवा रखा है, बल्कि जिस जगह वे सुरक्षा […]

कैं पस:::::: एतराज के बाद भी प्राइवेट गार्ड ने लटकाया पुलिस लिखा सिम्बॉल फोटो. 17 परिचय. लनामिवि के नरगौना परिसर में लाल-ब्लू रंग की पट्टी लटका बैठे सुरक्षा एजेंसी के गार्ड.दरभंगा. लनामिवि में काम कर रहे निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड न केवल अपने जैकेट पर पुलिस लिखवा रखा है, बल्कि जिस जगह वे सुरक्षा की दृष्टि से बैठते हैं वहां भी पुलिस के सिम्बॉल का प्रयोग खेलआम करते हैं. यह मामला शुक्रवार को उस समय उजागर हुआ जब छात्रों द्वारा सिंडिकेट की बैठक के घेराव व कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस बल के साथ एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद वहां पहुंचे. उनकी नजर नरगौना परिसर में सुरक्षा गार्डों के बैठने के लिए लगे बेंच पर ‘ मे आइ हेल्प यू’ की पट्टी पर पड़ी. इस पट्टी पर पुलिस सिम्बॉल के रूप में प्रयोग होने वाले लाल व ब्लू रंग का इस्तेमाल किया गया था. इसे देख डीएसपी बिफर पड़े. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी ली. पूछताछ में गार्डों ने विवि प्रशासन की ओर से यह पट्टी उपलब्ध कराने की बात उन्हें बतायी. सनद रहे कि इससे पूर्व एसएसपी ने पुलिस लिखे जैकेट के इस्तेमाल पर जांच का आदेश दे चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें