पढाई के साथ खेलकूद भी जरूरी : बीइओ \\\\टं३३ी१त्र/र/इफोटो संख्या – 10/इ/इफोटो परिचय- उद्घाटन करते बीईओ हरिशंकर झा/इ/इहायाघाट. /इ ललितेश्वर मधुसूदन उच्च विद्यालय आनन्दपुर के स्टेडियम में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ हरिशंकर झा ने फीता काट कर की. इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि पढाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है. खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे पढाई में भी तेज होते है. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से खेल में रूचि लेने की नशीहत दी. इस मौके पर बीआरपी जयन्त भारद्वाज के संचालन में हुए प्रतियोगिता में ं100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में संजय कुमार मांझी वहीं बालिका वर्ग में याशमीन, 400 मीटर दौड़ में शुभम सहनी व बालिका वर्ग में रिंकू कुमारी, रिले दौड़ में पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुरेखा कुमारी, निभा कुमारी, वहीं बालक वर्ग में प्रकाश, रजनीश, विकाश, विपिन कुमार अव्वल रहा. वहीं पेन्टिंग में प्रियंका कुमारी व संदीप पासवान, क्यूज में मोजिहा जमाल व मो. मोहतसीन ने प्रथम स्थान लाया. सफल प्रतिभागियों को बीईओ हरिशंकर झा, एपीएम थानाध्यक्ष उमेश कुमार, सीआरसीसी सज्जन साह, रंजीत झा, राजेश कुमार आदि ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर शरिरिक शिक्षक रामानन्द राय, हेडमास्टर मनोज चौधरी, गोविन्द चौधरी, अरविन्द कुमार, रमाकान्त मिश्र, शिल्पा शालिनी, सुष्मिता कुमारी, उमा माधवी, रमेश चौधरी, राजेश झा, कृत नारायण यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पढाई के साथ खेलकूद भी जरूरी : बीइओ
पढाई के साथ खेलकूद भी जरूरी : बीइओ \\\\टं३३ी१त्र/र/इफोटो संख्या – 10/इ/इफोटो परिचय- उद्घाटन करते बीईओ हरिशंकर झा/इ/इहायाघाट. /इ ललितेश्वर मधुसूदन उच्च विद्यालय आनन्दपुर के स्टेडियम में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ हरिशंकर झा ने फीता काट कर की. इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement