लनामिवि वीसी की बर्खास्तगी को ले छात्रों ने रोकी ट्रेन \\\\टं३३ी१त्र/रआधा घंटा लेट रवाना हुई बिहार संपर्क क्रांतिफोटो. 14 व 15 परिचय. संपर्क क्रांति के इंजन पर प्रदर्शन करते उग्र छात्र व जंकशन पर दंडाधिकारी सदर बीडीओ के साथ मुस्तैद विवि थाना की पुलिसदरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डा. साकेत कुशवाहा व कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र छात्रों ने गुरू वार को दरभंगा जंकशन प्रदर्शन किया. नई दिल्ली जानेवाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन बाधित कर दिया. इस वजह से करीब आधा घंटा विलंब से यह गाड़ी रवाना हो सकी. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में सदर बीडीओ बड़ी संख्या में विवि थाना व सदर थाना की पुलिस के साथ मुस्तैद थे. वहीं आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी तैनात रहे. इस दौरान आंदोलनकारी गंुडे को संरक्षण देनेवाले कुलपति व कुलसचिव को बर्खास्त करो- गिरफ्तार करो, छात्र आंदोलन दमन सहन नहीं करेंगे आदि के नारे लगाते रहे. उल्लेखनीय है कि पिछले 5 जनवरी को कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से इंटरमीडिएट के फार्म भरवाने की वैक ल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर एमआरएम कॉलेज की छात्रायें विवि मुख्यालय पहुंची थी. इन छात्राओं का नेतृत्व एआइएसएफ आर के नेता चंद्रभूषण झा को वहां विवि के सुरक्षा गाडोंर् के साथ बाहरी तत्वों ने बुरी तरह मारपीट कर बेहोश कर दिया. इससे आक्रोशित सभी छात्र संगठन एकजुट होकर विवि कुलपति के खिलाफ गोलबंद हो गये. हालांकि सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने अपने आश्वासन के तहत महज चंद घंटे के भीतर ही आरोपितों में मुख्य रोहित यादव को धर दबोचा. इसके बाद छात्रों ने वीसी व कुलसचिव की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग को लेकर ट्रेन का चक्का करने का निर्णय लिया. इसी निर्णय के आलोक में गुरुवार को संपर्क क्रांति का परिचालन रोक दिया. पुलिस के समझाने के बाद अंतत: 9.05 बजे उग्र छात्र माने और ट्रेन रवाना हो गयी. इधर इस आंदोलन के बाद जंकशन परिसर में ही डा. सुमन कुमार झा की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें वक्ताओं ने कहा कि विवि में कुलपति के रूप में प्रो. कुशवाहा के आने के बाद से ही छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के आंदोलन पर पिछले दो साल से दमन होता आ रहा है. पूरे विवि में अराजकता चरम पर पहुंच गयी है. बाहरी तत्व हावी हो गया है. प्राय: प्रत्येक मामले में ये तत्व आंदोलनकारियों के साथ अभद्र व्यवहार के साथ ही मारपीट तक करते हैं. तमाम संगठनों राज्य सरकार, केंद्र सरकार, उच्च न्यायालय, राजभवन व यूजीसी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की. मौके पर चंद्रभूषण झा, उदय कुमार मिश्र, संदीप कुमार चौधरी, फ तह आलम, अंजीत कुमार चौधरी, दीपक झा, मोहन यादव, शंकर सिंह, विनेश कुमार मंडल, मनीष यादव, मो कलाम, मो तारिकुर्र रहमान, बैजू बावरा, रचित झा समेत दर्जनों अन्य शामिल थे. दूसरी ओर छात्रों ने एमएमटीएम कॉलेज में आये विधान सभा अध्यक्ष एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.आज करेंगे सिंडिकेट का घेरावसभा में छात्रों ने सिंडिके ट की बैठक के घेराव पूर्व निर्णय को सफल बनाने का आहृवान किया. उल्लेखनीय है कि यह बैठक 8 जनवरी को होना है. इसमें सभी संगठनों के छात्र शामिल रहेंगे.
BREAKING NEWS
लनामिवि वीसी की बर्खास्तगी को ले छात्रों ने रोकी ट्रेन
लनामिवि वीसी की बर्खास्तगी को ले छात्रों ने रोकी ट्रेन \\\\टं३३ी१त्र/रआधा घंटा लेट रवाना हुई बिहार संपर्क क्रांतिफोटो. 14 व 15 परिचय. संपर्क क्रांति के इंजन पर प्रदर्शन करते उग्र छात्र व जंकशन पर दंडाधिकारी सदर बीडीओ के साथ मुस्तैद विवि थाना की पुलिसदरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डा. साकेत कुशवाहा व कुलसचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement