गड्ढे में गिरा बाइक, सवार की मौत फोटो : फारवार्डेड ::::::परिचय. घटना स्थल पर पंचनामा बनाती पुलिस एवं लोगों की भीड़.बहेड़ी : एसएच 88 के नौडेगा मवि के निकट कलवर्ट के लिए बने गडढ़े में बीती रात बाईक लेकर गिरने से चालक की मौत घटना स्थल पर ही होगी. स्थानीय लोगों ने शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से बाईक एवं शव को बाहर निकाल कर पंचनामा बनाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. शव की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के महुआ सिमरी निवासी अजीत सिंह के मझले पुत्र विशाल की पहचान की गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार विशाल के साथ डिसकॉवर बाईक (बीआर 07एम 5920) पर उसके गांव के ही सुनील सिंह के पुत्र राजन सिंह भी घटना स्थल के निकट पास के एक घर में जख्मी हालत में बरामद किया गया. जिसे लोगों ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेज दिया. खबर लिखने तक राजन डीएमसीएच में इलाजरत बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर लोगों ने इस घटना को निर्माण एजेंसी की लापरवाही को लेकर खेद व्यक्त करते हुए कहा यदि निर्माण एजेंसी डायर्वसन से पूर्व संकेत बोर्ड या गड्ढे का घेरावा कर दिया होता तो यह हादसा नही होता. हालांकि एजेंसी ने हाल ही में कलवर्ट निर्माण काम आरंभ कराया था लेकिन दोहरे इंजीनियर हत्या काण्ड को लेकर काम कई दिनों तक ठप रहने के कारण एजेंसी यहां डायर्वसन के निकट वाहनों की संकेत एवं सुरक्षा के लिए ठोस सुविधा देने में कामयाब नही रहा. सूत्रों के अनुसार विशाल के पिता सिंचाई विभाग में कार्यरत है.घटना की शाम से ही विशाल नशे में धुत था. नशे की हालत में विशाल ने गांव एवं पास के सिमरी चौक पर हंगामा भी किया था. इसके बाद करीब 10 बजे रात में विशाल आपने दोस्त राजन के साथ उसके ननिहाल बिजुलिया गया था. वहां के लौटने के क्रम में बाईक दुघर्टना में विशाल की मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
गड्ढे में गिरा बाइक, सवार की मौत
गड्ढे में गिरा बाइक, सवार की मौत फोटो : फारवार्डेड ::::::परिचय. घटना स्थल पर पंचनामा बनाती पुलिस एवं लोगों की भीड़.बहेड़ी : एसएच 88 के नौडेगा मवि के निकट कलवर्ट के लिए बने गडढ़े में बीती रात बाईक लेकर गिरने से चालक की मौत घटना स्थल पर ही होगी. स्थानीय लोगों ने शव को देख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement