कैंपस- बीबीए पार्ट वन व टू का रिजल्ट घोषित दरभंगा : लनामिवि प्रशासन ने बुधवार को बीबीए पार्ट वन एवं टू 2015 का परीक्षा फल प्रकाशित कर दिया है. इसकी पुष्टि परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने दी है. संस्कृत विवि के अधिकारी पटना तलब दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृ त विवि के कुलसचिव, विकास अधिकारी, वित्त अधिकारी, भूसंपदा अधिकारी एवं बजट अधिकारी को विधान परिषद की वित्तीय प्रबंधन एवं लोक सेवा समिति ने 8 जनवरी को पटना तलब किया है. इसकी जानकारी देते हुए सीसीडीसी सह प्रभारी कुल सचिव डा. शिवलोचन झा ने कहा कि विवि के आंतरिक श्रोत, आय-व्यय सहित अन्य विषयों से संबंधित अभिलेखों के साथ बैठक में भाग लेने क ो बुलाया गया है. संस्कृत विवि में 5-20 जनवरी तक अवकाश रद्ददरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि प्रशासन ने कुलपति के आदेश पर 5 जनवरी से 20 फरवरी तक का सभी अवकाश रद्द करने का आदेश निर्गत किया है. इसकी जानकारी देते हुए सीसीडीसी सह प्रभारी कुलसचिव डा. शिवलोचन झा ने कहा कि रद्द अवकाश से विवि मुख्यालय अधिकारी, कर्मचारी सहित पीजी विभागांे एवं शिक्षा शास्त्र के शिाक्षा कर्मी प्रभावित होेंगे. कॉलेज के शिक्षा कर्मियों पर इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं रहेगा. उन्होेने कहा कि यह अवकाश विवि मुख्यालय में सीनेट की बैठक, दीक्षांत समारोह एवं नैक मूल्यांकन को ले रद्द किया गया है. परिनियम समिति एवं संबंधन समिति का अनुशंसित प्रस्ताव अनुमोदितविद्वत परिषद की बैठक में निर्णयफोटो-1परिचय- बैठक में उपस्थित लनामिवि कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा, प्रतिकु लपति डा. सैयद मुमताजुद्दीन व अन्यदरभंगा : लनामिवि के विद्वत परिषद क ी बैठक में पीजी सेमेस्टर सिस्टम में सत्र 2013-15 एवं 2014-16 के ट्रांजेक्टरी रेगुलेशन को स्वीकृत करते हुए विभिन्न नियमों से अनुमोदित करवाते हुए राजभवन भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक मेंं पिछले दिनों संंबंधन एंव नई शिक्षण कायक्रम समिति तथा परिनियम समिति के अनुशंसित प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया. इसके अलावा पिछले विद्वत परिषद की बैठक निर्णय को संपुष्ट किया गया. बुधवार की बैठक में जेरोंटोलॉजी एंड जेरिस्ट्रीक्स डिपार्टमेंट में जेरोंटोलॉजी का एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स चालू करने, पीजी गृह विज्ञान विभाग में वुमेन स्टडीज के एक वर्षीय पीजी स्तरीय सर्टिफिकेट कोर्स चालू करने, इसी विभाग के अधीन दो वर्षीय नियमित सत्र के तहत मास्टर आफ स्टडिंग की पढ़ाई चालू करने ,पीजी समाज शास्त्र विभाग मेें पढ़ाई चालू करने, पीजी अंगेे्रजी विभाग मेे एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के तहत मीडिया स्टडीज की पढ़ाई शुुुरु करने सहित कई प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया. कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वागत भाषण कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज निरीक्षण विज्ञान डा. अजित कुमार चौधरी ने किया. पीजी वनस्पति विज्ञाान विभाग के सभागार में आयोजित बैठक में संकायाध्यक्ष डा. उत्तम लाल ठाकु र, डा. हरेकृष्ण सिंह, डा. रामनाथ सिंह, विभागाध्यक्ष डा. बीबीएल दास, प्रधानाचार्य डा. मेघन प्रसाद, डा. रहमतुल्लाह, डा. परवेज अख्तर मौजूद थे. छात्र राजद ने कुलपति का फंूका पुतलाफोटो-6परिचय – पुतला फूंकते छात्र राजद के कार्र्यकर्त्तादरभंगा : छात्र राजद ने लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला के खिलाफ बुधवार को विरोध मार्च एवं विवि परिसर में कुलपति का पुतला दहन किया. पुतला दहन के बाद हुई सभा को संबोधित करते विवि अध्यक्ष विनेश कुमार म्ंाडल के कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करना छात्रों का अधिकार है. बावजूद इसके विवि में छात्रों के प्रदर्शन पर असामाजिक तत्वों का पुलिस की मौजूदगी में हमला होना विश्व विद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशाासन की विफलता दर्शाती है. इस घटना की जांच वरीय पुलिस अधीक्षक से कराने की मांग भी की है. सभा को अभिषेक सिंह, मनीष यादव, विजय पासवान, अमित सहनी, नीतीश, केशव, भागवत, गौरव, मुकेश आदि ने संबोधित किया. इधर विवि मेंे छात्र नेता की बेरहमी से की गयी पिटाई एवं छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ छात्र नेता रौशन झा ने बैठक आयोजित कर इस घटना की भर्त्सना की है. बैठक में विनोद राजवंशी, नवी रजा खां, धर्मेंद्र दिवाकर आदि शामिल थे. उधर बिहार प्रदेश जदयू किसान प्रकोष्ठ के डा. राममोहन झा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से विवि क लंकित हुआ है. इधर इंसाफ मंच के जिलासंयोजक नेयाज अहमद ने घटना की निंदा करते हुए कुलाधिपति से इस विवि के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की है. उधर भाकपा माले के बैद्यनाथ यादव एवं आरके सहनी ने विवि में छात्र छात्राओं पर हुए हमले की निंदा करते हुए कुलाधिपति को हस्तक्षेप करने की मांग क ी है. उन्हांेने कहा कि विवि में आंदोलनकारियों पर भाड़े के गंुडे से हमला कराये जाने एवं चंदन पेड़ की चोरी मामले को रफा दफा क रना कुलपति की विफलता है. इधर एआइएसएफ ने बैठक आयोजित कर घटना की निंदा करते हुए कुलपति की बर्खास्तगी की मांग की है. साथ ही सभी शेष आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करते हुए विवि मंे स्वच्छ माहौल कायम किये जाने की मांग की है. बैठक को रौशन कुमार, चुन्नू ठाकुर, चंद्रकांत यादव, मुकेश कुमार, शरद सिंह, मनीष कुमार, अजित आजाद, शिवम पासवान आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
कैंपस- बीबीए पार्ट वन व टू का रिजल्ट घोषित
कैंपस- बीबीए पार्ट वन व टू का रिजल्ट घोषित दरभंगा : लनामिवि प्रशासन ने बुधवार को बीबीए पार्ट वन एवं टू 2015 का परीक्षा फल प्रकाशित कर दिया है. इसकी पुष्टि परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने दी है. संस्कृत विवि के अधिकारी पटना तलब दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृ त विवि के कुलसचिव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement