24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वार्ड पार्षद नर्विरिोध नर्विाचित

दो वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचितदरभंगा. स्थानीय नगर परिषद चुनाव में दो वार्डों के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं.इसमें निवर्तमान मुख्य पार्षद डा.एमएम अली इमाम तथा दिला देवी शामिल है. डा. इमाम वार्ड 5 से चुने गये हैं जबकि दिला देवी 28 से निर्विरोध चुनी गयी है. दोनों निर्विरोध वार्ड पार्षदों को एसडीओ सह निर्वाची […]

दो वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचितदरभंगा. स्थानीय नगर परिषद चुनाव में दो वार्डों के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं.इसमें निवर्तमान मुख्य पार्षद डा.एमएम अली इमाम तथा दिला देवी शामिल है. डा. इमाम वार्ड 5 से चुने गये हैं जबकि दिला देवी 28 से निर्विरोध चुनी गयी है. दोनों निर्विरोध वार्ड पार्षदों को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा. भाजपा ने दिया धरना घनश्यामपुर . धान खरीद एवं किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को भाजपाईयों ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. इस मौके पर सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में सभा हुई. जिसमें रघुवंश नारायण सिंह, देवकीनंदन झा, गणेश प्रसाद सिंह, रमण कुमार झा, भोला झा सहित अन्य शामिल थे.वसेली की टीम विजयीघनश्यामपुर : प्रखंड के क्षेत्र के रणपड़ती पाली मैदान में क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मैच में बसेली की टीम ने जीत दर्ज की. बुधवार को बसेली और भटगामा के बीच मैच खेला गया. विजेता टीम के विनय कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.संगोष्ठी आयोजितदरभंगा : शहर के एमएआरएम में बुधवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आयोजित किया गया. इसमें आगामी मैट्रिक परीक्षा को लेकर बच्चों की प्रगति पर चर्चा की गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मधु उपाध्याय ने शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ बैठक कर विषयवार पाठ्यक्रम की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने विभागीय निर्देश के आलोक में आगामी 11 जनवरी से विशेष कक्षाएं संचालित करवाने का निर्णय लिया. एचएम ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रुप से स्कूल भेजें. महिन्द्रा ने लांच किया रॉयल प्रीमियम पिकअपसदर दरभंगा : शिव शक्ति वाहन प्राइवेट लि. शो रुम में बुधवार को महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी ने अपनी नये वाहन रायॅल प्रीमियम पिकअप लांच किया. निदेशक मिथिलेश महासेठ ने कहा कि इस वाहन ने धूम मचा रखी है. पिक अप रेंज की यह सबसे बेहतरीन वाहन है.इसे ग्राहकों के द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक साथ पूरे देश में इस वाहन को आज लांच किया गया है. मौके पर शो रुम के सीओ प्रवीण कुमार, एसएम प्रदीप मिश्रा, एसएफसी रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें