21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक फेज के सहारे बिजली आपूर्ति बहाल

एक फेज के सहारे बिजली आपूर्ति बहाल कमतौल / सिंहवारा . कमतौल-भरवारा सडक किनारे सनहपुर पावर सब स्टेशन से पूरब नासिरगंज निस्ता गांव में एक फेज तार के सहारे बिजली की आपूर्ति बहाल किया गया. उपभोक्ताओं की संख्या बढने पर भी में उसे तीन फेज नहीं किया जा सका है. सौ से ज्यादा उपभोक्ता होने […]

एक फेज के सहारे बिजली आपूर्ति बहाल कमतौल / सिंहवारा . कमतौल-भरवारा सडक किनारे सनहपुर पावर सब स्टेशन से पूरब नासिरगंज निस्ता गांव में एक फेज तार के सहारे बिजली की आपूर्ति बहाल किया गया. उपभोक्ताओं की संख्या बढने पर भी में उसे तीन फेज नहीं किया जा सका है. सौ से ज्यादा उपभोक्ता होने से परेशानी बढने लगी है. लोड बढने से बिजली रहने पर भी गांव के उपभोक्ताओं को ढिबरी युग में जीना विवशता है. लो वोल्टेज मिलने से उपभोक्ता बिजली का फायदा नहीं उठा पाते. ग्रामीण मो. अनवार अहमद, अनील साह, राम सेवक यादव, राम विराजी दास, लालमोहन झा, दोमु दास, रामचंद्र साह, अतीक अहमद आदि ने बताया की एक पोल से दूसरे पोल की दूरी अधिक होने से एक फेज तार भी जगह-जगह लटक गया था. जिससे परेशानी बढने लगी थी. ग्रामीणों ने लटके हुए तार को बांस का सहारा दे रखा है. जिससे विद्युत आपूर्ति बहाल हो रही हैं. बिजली विभाग द्वारा पोल भी नहीं लगाया जा रहा है. गांव में बिजली आपूर्ति करने के समय आनन-फानन में पोल गाड़ आपूर्ति बहल कर दिया गया. अब बांस-बल्ले के सहारे गांव में बिजली आपूर्ति हो रही है. गांव के उपभोक्ता नियमति बिल जमा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें