अभियंता हत्याकांड: चार पहिया वाहनों में झांकती रही पुलिसवारंट निकलते ही बहेड़ी प्रखण्ड प्रमुख फरारकुख्यात अपराधियों की टोह में दिनभर चलता रहा ऑपरेशनफोटो. कार्टून लगवा देदरभंगाचर्चित अभियंता हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुख्यात मुकेश पाठक को दबोचने के लिए लगातार पुलिस महकमा पसीना बहा रहा है. इस कांड में संलिप्त अपराधियों गिरफ्त में लेने के लिए खाक छान रही है. इसके तहत पुलिस गुप्त रूप से अनवरत छापेमारी कर रही है. इस कड़ी में बुधवार को पुलिस ने चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी की. शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र के साथ ही एनएच 57 पर भी अभियान चलता रहा. हालांकि इसमें किसी तरह की सफलता मिलने की पुष्टि किसी पदाधिकारी ने नहीं की है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह अभियान चलाया. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को महकमा के वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक कुख्यात अपराधी दरभंगा से गुजरनेवाला है. जैसे ही यह खबर उनके कानों तक पहुंची उन्होंने सभी थानों को एक्टिव मोड में कर दिया. सभी चार पहिया वाहनों क ी सघन तलाशी का निर्देश दिया. अभियान में एक-एक फोर व्हीलर को रोक कर पुलिस के जवानोंन उसकी जांच शुरू कर दी. इसे लेकर बेंता ओपी क्षेत्र के कर्पूरी चौक, लेहेरियासराय, समस्तीपुर रोड, सकरी रोड आदि जगहों पर शाम तक चेकिंग जाती रही. हलांकि इसमें किसी तरह की सफलता मिलने की सूचना नहीं है. उल्लेखनीय है कि गत 26 दिसम्बर को बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम में सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं की अपराधियों द्वारा गोली मार हत्या कर दिये जाने की घटना के बाद पुलिस दो पहिया वाहनों की अनवरत चेकिंग आरंभ कर दी. अचानक चार पहिया वाहन की चेकिंग होने से यह दिनभर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा./इप्रखण्ड प्रमुख की गिरफ्तारी को छापेमारी/इकोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत होते ही बहेड़ी प्रखण्ड प्रमुख मुन्नी देवी फरार हो गयी. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. ज्ञातव्य हो कि प्रमुख अभियंता हत्या कांड के मुख्य आरोपित कुख्यात संतोष झा की बहन बतायी जाती है. हालांकि घटना के करीब एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी संतोष से प्रमुख मुन्नी देवी के रिश्ते को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सकी है. वैसे पुलिस के पास प्रमुख के पति संजय लाल देव के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. इधर चार पहिया वाहन की चेकिंग के दौरान प्रमुख की तलाश का भी कयास लगाया जा रहा है./इप्रमुख के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य: एसएसपी/इइस संबंध में एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी ने बतया कि बहेड़ी प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ पुलिस के हाथ पर्याप्त साक्ष्य हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापा मारा जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्त में ले लिया जायेगा. अगर वह फरार ही रहीं तो न्यायालय से उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती का आदेश भी लिया जायेगा. इस दिशा में तैयारी साथ-साथ चल रही है. दूसरी ओर उनके पति के खिलाफ पहले ही से पर्याप्त सबूत उपलब्ध हैं.
BREAKING NEWS
अभियंता हत्याकांड: चार पहिया वाहनों में झांकती रही पुलिस
अभियंता हत्याकांड: चार पहिया वाहनों में झांकती रही पुलिसवारंट निकलते ही बहेड़ी प्रखण्ड प्रमुख फरारकुख्यात अपराधियों की टोह में दिनभर चलता रहा ऑपरेशनफोटो. कार्टून लगवा देदरभंगाचर्चित अभियंता हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुख्यात मुकेश पाठक को दबोचने के लिए लगातार पुलिस महकमा पसीना बहा रहा है. इस कांड में संलिप्त अपराधियों गिरफ्त में लेने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement