तरंग प्रतियोगता में बच्चों ने दिखाये जलबेहायाघाट. संकुल संसाधन केंद्र होरलपट्टी में बुधवार को तरंग प्रतियोगता का आयोजन किया गया. इसमें बालक एवं बालिका वर्ग के सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, कविता लेखन, सुगम संगीत आदि प्रतियोगता का आयोजन किया गया. जिसमे संकुल क्षेत्र के विभिन्न मध्य विद्यालयों के वर्ग छ: से आठ तक के बच्चों ने भाग लिया. मौके पर सीआरसी मंजू कुमारी, आत्मा राम साह, राजेश कुमार झा आदि उपस्थित थे. कमतौल़ मवि अहियारी गोट संकुल पर बुधवार को तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शिक्षक राजीव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्र म का उद्घाटन विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मीना कुमारी ने किया. इसके बाद कई प्रकार के खेल, पेंटिंग्स और गीत संगीत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को चयनित कर पुरस्कृत किया गया. मौके पर समन्वयक सबी अख्तर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.कुशेश्वरस्थान पूर्वी : संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय धवोलिया के प्रांगन में बुधवार को किया गया. जिसमें संकुल क्षेत्र के 5 मध्य विद्यालय के छात्र – छत्राओं ने भाग लिया. इस तरंग प्रतियोगिता में 100 मीटर के दौर में मध्य विद्यालय सलमगढ से सुभाष कुमार एवं सोनिया कुमारी 400 मीटर के दौर में मध्य विद्यालय धवोलिया के रामदयाल कुमार एवं बहेड़ा विद्यालय के शोभा कुमारी तथा उंची कूद बहेड़ा विद्यालय के उदेश कुमार एवं मध्य विद्यालय सलमगढ के सोनिया कुमारी वहीं लम्बी कुद सलमगढ के सुभाष कुमार एवं धवोलिया के पिंकी कुमारी साथ ही पंेन्टिग में धवोलिया विद्यालय के मन्तोष कुमार एवं अनुपम कुमारी ने प्रतियोगिता में पुरस्कार किया गया. इस तरंग प्रतियोगिता में कुल 90 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 40 छात्र – छात्राओं ने विजेता हासिल किया. बिजेता प्रतिभागी को औजार बक्स कलम कॉपी सहित कई प्रमुख पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर संकुल समन्वयक लखिन्द्र राम, संकुल प्रभारी सह मध्य विद्यालय धवोलिया के प्रधानाध्यापक बबलू कान्त झा, राजकुमार यादव, रमेश राय, सुषमा कुमारी, मध्य विद्यालय सिसौना के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राय, सीताराम मंडल सहित शिक्षक एवं अविभावक शामिल थे.
BREAKING NEWS
तरंग प्रतियोगता में बच्चों ने दिखाये जलबे
तरंग प्रतियोगता में बच्चों ने दिखाये जलबेहायाघाट. संकुल संसाधन केंद्र होरलपट्टी में बुधवार को तरंग प्रतियोगता का आयोजन किया गया. इसमें बालक एवं बालिका वर्ग के सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, कविता लेखन, सुगम संगीत आदि प्रतियोगता का आयोजन किया गया. जिसमे संकुल क्षेत्र के विभिन्न मध्य विद्यालयों के वर्ग छ: से आठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement