23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- छात्र की पिटाई से उबले छात्र संगठन

कैंपस- छात्र की पिटाई से उबले छात्र संगठनकई छात्र संगठनों ने संयुक्त रुप से आंदोलन चलाने की घोषणादरभंगा . विभिन्न छात्र संगठनों की बैठक छात्र संघ भवन में बुधवार को डा सुमन कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुलपति की मनमानी चरम पर है. जिसे अब […]

कैंपस- छात्र की पिटाई से उबले छात्र संगठनकई छात्र संगठनों ने संयुक्त रुप से आंदोलन चलाने की घोषणादरभंगा . विभिन्न छात्र संगठनों की बैठक छात्र संघ भवन में बुधवार को डा सुमन कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुलपति की मनमानी चरम पर है. जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जबतक कुलपति इस्तीफा नहीं दे देते सर्वदलीय आंदोलन जारी रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि 5 जनवरी को मिथिला विवि मुख्यालय पर जब एआइएसएफ (आर) के छात्र नेता छात्राें के साथ आंदोलन कर रहे थे तो चंद्रभूषण झा की असामाजिक तत्वों द्वारा बेरहमी से पिटाई करवायी गयी जो गंभीर रुप से घायल हैं. वहीं उस घटना में कुछ छात्राअों को चोंटे भी आयी. छात्रनेता के समर्थन एवं विवि प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन होगा. छात्र करेंगे आंदोलन7 जनवरी को दरभंगा जंकशन पर रोकेगी. बिहार जनसंपर्क सुपर फास्ट ट्रेन. 8 जनवरी को लनामिवि की ओर से आयोजित होनेवाली सिंडिकेट की बैठक पर लगायेगी रोक. 9 जनवरी को करेगी लनामिवि को बंद, 10 जनवरी को मिथिला विवि परिसर में करेगा नागरिक सम्मेलन, 11 जनवरी को आयुक्त कार्यालय पर केरगा प्रदर्शन.बैठक में प्रस्ताव किया गया पारितकुलपति के इस्तीफा तक चलेगा आंदोलन, कुलपति के खिलाफ सर्वदलीय छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा राज्यपाल, शिक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री से, मिथिला विवि के निजी सुरक्षा गार्ड एजेंसी को किया जाये रद्द, जिस पुलिस के सामने छात्र नेता को बेरहमी से पीटा गया उसे चिह्नित कर पुलिस अधिकारी को किया जाये निलंबित, सभी नामित अभियुक्त को किया जाये अविलंब गिरफ्तार.बैठक में जुटे थेएआइएसएफ (आर) के अभिलाष कुमार, शंकर सिंह, शशिरंजन, एआइएसए के संदीप चौधरी, एआइएसएफ के रौशन झा, छात्र समागम के डा. मो. कलाम, छात्र राजद के विनेश कुमार मंडल, छात्र हम के बैजू बावरा, छात्र क्रांतिमोर्चा के अंजित कु मार चौधरी, अभाविप के पिंटू भंडारी ,सुमित झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें