27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउटिंग व गाइडिंग के दिये गये कई नर्दिेश

स्काउटिंग व गाइडिंग के दिये गये कई निर्देशदरभंगा . एमएल एकेडमी में आयोजित बैठक में बुधवार को भारत स्काउट एवं गाइड ने कई निर्देश जारी किया. योजना व लेखा के डीपीओ सुधीर कुमार झा एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्याम कुमार पांडेय की अध्यक्षता में राज्य पुरस्कार तृतीय सोपान एवं एडवांस स्काउट मास्टर कोर्स का […]

स्काउटिंग व गाइडिंग के दिये गये कई निर्देशदरभंगा . एमएल एकेडमी में आयोजित बैठक में बुधवार को भारत स्काउट एवं गाइड ने कई निर्देश जारी किया. योजना व लेखा के डीपीओ सुधीर कुमार झा एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्याम कुमार पांडेय की अध्यक्षता में राज्य पुरस्कार तृतीय सोपान एवं एडवांस स्काउट मास्टर कोर्स का तिथि की जानकारी दी गयी. इसके साथ नियमित वर्ग संचालन फार्म भरते समय वर्दी में फोटो का इस्तेमाल, विद्यालय में स्काउट व गाइड के झंडा रखने की अनिवार्यता आदि को निर्देश दिये गये. बैठक में प्रथम व द्वितीय सोपान की सूची 24 तथा तृतीय सोपान का फार्म 17 तक भरने की जानकारी दी गयी. 12 तक जमा करें बच्चों का खाता संबंधी प्रतिवेदनप्रधानाध्यापकों की बैठक में डीपीओ ने दिया निर्देश फोटो- 18 व 19परिचय- आयोजित बैठक को संबोधित करते डीपीओ सुधीर कुमार झा एवं उपस्थित शिक्षकदरभंगा : राजकीय व राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की बैठक में लाभुक आधारित भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन तथा अवशेष राशि के प्रत्यर्पण किया गया. योजना व लेखा के डीपीओ सुधीर कुमार झा ने जानकारी दी कि 7 जनवरी को इसी पर राज्यस्तरीय बैठक है. इसमेंे इस प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी एचएम से इसे गंभीरता से लेने को कहा. श्री झा ने क हा कि हर हाल में स्कूली छात्रों के खाता का प्रतिवेदन 12 जनवरी तक समर्पित करना अनिवार्य है. विभागीय निर्देशानुसार 18 जनवरी सके विभिन्न मदों की राशि का हस्तांतरण होना है. ऐसे में इससे किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिये. वहीं गत वित्तीय वर्ष में पोशाक, साइकिल, छात्रवृति आदि मद में दी गयी राशि का भौतिक व वित्तीय प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने वाले एचएम के विरुद्ध कार्रवाई के स्पष्ट संकेत दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें