21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़पति बनने का झांसा एक छात्रा से 28 हजार की ठगी

करोड़पति बनने का झांसा एक छात्रा से 28 हजार की ठगीसाइबर अपराधियों ने मोबाइल फोन पर दिया लालच थाना में शिकायत दर्ज, साइबर क्राइमर का खाता फ्रीज बिरौल. करोड़पति बनने का सपना दिखाकर आसी गांव की एक लड़की से साइबर अपराधियों ने 28,150 रुपये की ठगी कर ली है. इसके अतिरिक्त पैसा मांगने पर जब […]

करोड़पति बनने का झांसा एक छात्रा से 28 हजार की ठगीसाइबर अपराधियों ने मोबाइल फोन पर दिया लालच थाना में शिकायत दर्ज, साइबर क्राइमर का खाता फ्रीज बिरौल. करोड़पति बनने का सपना दिखाकर आसी गांव की एक लड़की से साइबर अपराधियों ने 28,150 रुपये की ठगी कर ली है. इसके अतिरिक्त पैसा मांगने पर जब उक्त लड़की ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो उसे फोन पर गालियां दी जाने लगीं. इसके बाद वह फौरन बिरौल थाना पहुंचकर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैंक प्रबंधक से मोबाइल पर अपराधी के खाते को खंगाला. उसमें लड़की से ठगी किये हुए पैसे खाते में सुरक्षित मिला.एसबीआई भदौन के बैंक प्रबंधक ने तुरंत साईबर क्राइम के खाते को होल्ड कर बिरौल थाने को सूचना दी. मालूम हो कि गौड़ाबौराम प्रखंड के आसी गांव के अजीत कुमार सिंह की पुत्री बीए पार्ट एक में पढ़ती है. उसके मोबाइल पर कॉल आयाा कि आप पांच सवाल का जबाव दे देगें तो आपको कम्पनी की ओर से करोड़ों रुपये दिये जायेंगे. लड़की ने पांच सवाल का जबाव 31 दिसम्बर को दिया. उसके पांचो सवाल ठीक निकले. उसके मोबाइल पर दो दिनों के बाद फोन आया कि आप कम्पनी के विजेता हो गये. इसके लिए कम्पनी को सर्विस टैक्स देने पडेगे. इसके लिए पहले आपको दस हजार छ सौ रूपये खाता संख्या 32991735847 पर तुरंत भेज दें. लड़की किसी से पूछे बिना उस खाते पर राशि भेज दी. उसके बाद 5 जनवरी को दोबारा मोबाइल नंबर 09523915254 से फिर दोबारा फोन आया कि 17 हजार 6 सौ 50 रूपये भेजें. लड़की ने ये भी पैसा 5 जनवरी को उस खाते पर जमा करवा दी.तीसरी बार जब फोन आया और कहा कि फिर रूपये जमा करो तो लड़की उसे पैसे नहीं होने की बात कही. इस बात पर साईबर क्राईमर ने उसे भद्ी भद्ी बातें कहने लगा. इस बात को सुनकर उसे डर हो गया. अपने पिता और माता को सूचना दिये बगैर छोटे भाई के साथ बिरौल थाना पर पहुंची. उसे लगा कि मम्मी पापा जानेंगे तो पिटाई लगेगी. पुलिस ने उसके बयान के आधार पर तुरंत कारवाई करते हुए कारवाई करनी शुरू कर दी है. इधर थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह लड़की तुरंत थाना पहुंच गयी. इसलिए साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसने से बच गयी. एसएसबी हाटी से जब साइबर अपराधी के खाते को ट्रेस किया गया तो पता चला कि हिमाचल प्रदेश के रंजीत मल, पिता वोधन मल ,पता में 394 आर एम पीएल ,70 आर सीसी ,जीआरईएफ ,तहसील मनाली , जिला कोलु का पता निकला. बैक प्रबंधक का कहना है कि बिरौल थाना में केस दर्ज होने के बाद पीडि़ता के द्वारा बैंक को आवेदन दिया जायेगा तो उसकी राशि को उसके खाता में वापस करने की कार्रवाई कर दी जायेगी. प्रबंधक को भी बिरौल थाने पर बुलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें