21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की मौजूदगी मेंं इंटर की छात्राओं का भराया फॉर्म

पुलिस की मौजूदगी मेंं इंटर की छात्राओं का भराया फॉर्मएक दिन पहले फार्म नहीं भराने से आक्रोशित छात्राओं ने किया था वीसी का घेरावफोटो- 10 व 11परिचय- फॉर्म भरवाने की कॉलेज में पुलिस मौजूद एवं फार्म भरती इंटर की छात्राएंदरभंगा. एमआरएम कॉलेज के इंटर की छात्राओं का फॉर्म बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में भरवाया […]

पुलिस की मौजूदगी मेंं इंटर की छात्राओं का भराया फॉर्मएक दिन पहले फार्म नहीं भराने से आक्रोशित छात्राओं ने किया था वीसी का घेरावफोटो- 10 व 11परिचय- फॉर्म भरवाने की कॉलेज में पुलिस मौजूद एवं फार्म भरती इंटर की छात्राएंदरभंगा. एमआरएम कॉलेज के इंटर की छात्राओं का फॉर्म बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में भरवाया गया. इसके लिए आउटसोर्सिंग के चार स्टाफ की मदद ली गयी. इन चारों में अरविंद सिंह, ब्रह्मेंद्र कुमार यादव, गंगेश राय एवं गुलाब के नाम शामिल हैं. इन कर्मियों की सहायता से कॉलेज बंद होने तक कुल 137 छात्राआें का फार्म भराया गया. कॉलेज खुलते ही नगर थानाध्यक्ष अपने दल -बल के साथ पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाये रखा. इसकी पुष्टि करते हुए प्रधानाचार्य डा विद्यानाथ झा के अलावा डा कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया कि फार्म भरवाने के क्रम में छात्राओं को कि सी भी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर कॉलेज प्रशासन दिनभर पूरी तत्पर रही. उधर शिक्षकेतर कर्मियों का हड़ताल भी जारी रहा. बावजूद इसके इंटर की परीक्षा फार्म भरवाने में किसी तरह की कोई परेशानी के बावत किसी छात्राओं ने कोई शिकायत नहीं की. बता दें कि पांच जनवरी को कॉलेज प्रशासन की ओर से इंटर का फार्म नहीं भरे जाने से निराश होकर आक्रोशित छात्राओं ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए विवि मुख्यालय पर संघर्षपूर्ण प्रदर्शन एवं घेराव किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें