23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण

डीएम ने किया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षणफोटो:::22, अस्पताल का निरीक्षण करते डीएम बाला मरुगन डी जाले. जिलाधिकारी बालामुरूगन डी बुधवार को लगभग दो बजे अपराह्न स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में अपने काफिला के साथ प्रवेश किया़ वहां उपस्थित अस्पताल प्रभारी डा गंगेश झा से चिकित्सकों का रोस्टर देखा और उनकी उपस्थिति के संबंध में […]

डीएम ने किया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षणफोटो:::22, अस्पताल का निरीक्षण करते डीएम बाला मरुगन डी जाले. जिलाधिकारी बालामुरूगन डी बुधवार को लगभग दो बजे अपराह्न स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में अपने काफिला के साथ प्रवेश किया़ वहां उपस्थित अस्पताल प्रभारी डा गंगेश झा से चिकित्सकों का रोस्टर देखा और उनकी उपस्थिति के संबंध में प्रभारी से पूछा़ इस पर प्रभारी ने दोनों डाक्टर द्वारा परिवार कल्याण शिविर के माध्यम से होने वाले ऑपरेशन कक्ष में व्यस्त बताया़ तत्पश्चात् जिलाधिकारी निबंधन खिड़की एवं दवा वितरण खिड़की को देखा उसके बाद प्रसव कक्ष को देखते हुए वाडोंर् का निरीक्षण किया़ वार्ड में बेडों की कमी देखा तथा वार्ड में भर्ती रोगियों से मिलने वाले खाना आदि के संबंध में पूछताछ की. वहां से सीघा ऑपरेशन कक्ष की ओर गये़ वहां कतारबद्घ होकर बैठे महिला रोगियों को देख प्रभारी को इन मरीजों को बैठने का उचित प्रबंध एवं चाय-बिस्कुट आदि देने को कहा़ उन्हाेंने प्रभारी से कहा कि परिवार कल्याण का पैसा प्रत्येक वर्ष वापस किया जाता है और आप उसे खर्च करने से कतरा रहे हैं. उसके बाद वे न्यू बॉर्न चाइल्ड यूनिट को देखा और प्रभारी एवं अस्पताल प्रबंधक को उसका उचित रखरखाव का निर्देश दिया़ अस्पताल के बाहर पानी बहाव के लिए बने नालियों के पानी का उचित प्रबंधन का निर्देश दिया़ मौके पर उपस्थित अनुबंध चिकित्सक डा़कफिल अख्तर ने जिला के सभी अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों का अनुबंध खत्म होने की बात बताई इस पर त्वरित करवाई करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें ठीक तरीके से काम करते रहने तथा सभी चिकित्सकों का अनुबंध विस्तारित करने का आश्वासन देते हुए अपने काफिले के साथ प्रखंड मुख्यालय की ओर बढ़ गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें