बच्चे देश के भविष्य हैं, इन्हें जरूर सवारें : सुनील फोटो परिचय -+ मंच बैठे मुख्य अतिथि ़ और कार्यक्रम में संस्कृति कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करते छात्र एवं छात्राविद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को विधान पार्षद ने किया उद्घाटन बिरौल. सुपौल बाजार स्थित +2 ओंकार उच्च विद्यालय का 77 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसका उद्घाटन एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं.भारत को संवारने में बच्चे की भूमिका अहम है. इसके साथ बच्चे को अच्छी राह पर चलने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करना चाहिए. आरडीडी अब्दुल वासित खां ने कहा कि स्थापना दिवस मनाना यह बहुत खुशी की बात है. दस वर्ष पूर्व इस विद्यालय में मैं पर्यवेक्षक वनकर आया था. लेकिन मेरे लिए यह खुशी है कि आज मै इस विद्यालय में आरडीडी के तौर आया हूं. वर्ष 2010 से 015 तक इस विद्यालय की प्रगति हर साल अच्छी रही है. 88 प्रतिशत छात्र एवं छात्राएं कामयाबी हासिल की है.डीईओ दीप नारायण यादव ने कहा कि सरकारी विद्यालय को सुढृढ़ करने के लिए सरकार तत्पर है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने कई ऐसे ठोस कदम उठाये है. शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रत्येक बीईओ से शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति के बारे में पूछा गया है. डीईओ ने कहा कि यह इसिलिए किया गया है कि अधिंकाश जगह से शिकायतें मिल रही है कि बच्चे के अनुपात में शिक्षक की संख्या कम है. छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षकों का पदस्थापन जरूरी है. इसके लिए समायोजन की प्रक्रिया भी शुरू किया गया है. एसडीओ मो. शफीक ने कहा कि महाभारत में जिस प्रकार अर्जुन ने मछली की आंख की पुतली को निशाना साध कर वाण चलाया,उसी तरह आप भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई करें. तभी आप सफल हो सकते हैं. मंजिल पाने के लिए आपको लक्ष्य निर्धारित करना ही होगा. प्रमुख गणेश पासवान ने कहा कि सरकारी विद्यालय में शिक्षा को काफी हद तक पटरी पर लाया गया है. इसमें अभिभावक की जिम्मेवारी बनती है कि बच्चे को स्कूल जरूर भेजें और अपने गांव का नाम रौशन करवाये. समाज सेवी राज कुमार सिंह ने कहा कि महापुरुषों की कल्पना थी कि इक्कीसवी सदी भारत की होगी. आज शिक्षा के स्तर में भारत कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उहोंने बेटी बचाओ समाज बचाओ के नारे देते हुए कहा कि बेटी ही मां है .किसी की घर की बहु है और किसी के घर की बेटी है. इसलिए बेटी को भी पढ़ायें. उदय चंद्र आचार्य ने कहा कि इस विद्यालय का विकास नौजवानो से होगा. इसके लिए युवक सामने आये. इस कार्यक्रम का मंच संचालन रविन्द्र सिंह ने की जबकि अध्यक्षता मो. नसीम ने किया. मौके पर सेवानिवृत एडीएम विश्वनाथ झा ,अजय बैरौलिया,कैलाश चौपाल ,विजय झा, रघुनाथ झा सहित लोग मौजूद थे.
बच्चे देश के भवष्यि हैं, इन्हें जरूर सवारें : सुनील
बच्चे देश के भविष्य हैं, इन्हें जरूर सवारें : सुनील फोटो परिचय -+ मंच बैठे मुख्य अतिथि ़ और कार्यक्रम में संस्कृति कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करते छात्र एवं छात्राविद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को विधान पार्षद ने किया उद्घाटन बिरौल. सुपौल बाजार स्थित +2 ओंकार उच्च विद्यालय का 77 वां स्थापना दिवस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement