18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस::::11 और 12 जनवरी को होगी पीजी समाजशास्त्र की परीक्षा

कैंपस::::11 और 12 जनवरी को होगी पीजी समाजशास्त्र की परीक्षा दरभंगा. लनामिवि के जीजी समाजशास्त्र के चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2013-15 को छात्रो के 16वें पत्र की मौखिक परीक्षा 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुये विभागाध्यक्ष डा. मीरा मिश्रा ने कहा कि इस परीक्षा के लिए दो केन्द्र निर्धारित किया […]

कैंपस::::11 और 12 जनवरी को होगी पीजी समाजशास्त्र की परीक्षा दरभंगा. लनामिवि के जीजी समाजशास्त्र के चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2013-15 को छात्रो के 16वें पत्र की मौखिक परीक्षा 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुये विभागाध्यक्ष डा. मीरा मिश्रा ने कहा कि इस परीक्षा के लिए दो केन्द्र निर्धारित किया गया है. सीएम कालेज के छात्रो का 11 जनवरी को अपने कॉलेज में 11 बजे से तथा विवि के पीजी विभाग में 12 जनवरी को होगी.भारत रत्न से कर्पूरी ठाकुर को सम्मानित करने को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्रदरभंगा. लनामिवि के पीजी अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. राम भरत ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित करने का अनुरोध किया है. भेजे गये पत्र में जननायक कर्पूरी ठाकुर को महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिंतक, समता और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित, निर्वसनों, निर्वाचनों और नि: असहनो के उद्वारक एवं संघर्षशील नेता बताया है. भारत रत्न से सम्मानित करने हेतु उनमें वह सभी गुण मौजूद है.शोध प्रारूप का करें निरीक्षणदरभंगा. लनामिवि के पीजी वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष सह निदेशक डा. बीपीएल दास ने कामर्स एवं मैनेजमेंट में वर्ष 2012 की पीआरटी पास वैसे आवेदकों जिन्होंने विभाग में शोध प्रारूप जमा कर दिया है. उन्हें निर्देशित किया है कि वे विभाग में आकर अपना शोध प्रारूप की अभियुक्ति देख लें. उसमें अगर सुधार का सुझाव हो तो सुधार करने के बाद शोध प्रर्यवेक्षक की सहमति पत्र संलग्न सूची विभागके सूचना पट पर प्रदर्शित है.यूजी स्तर पर सैमेस्टर सिस्टम लागू करने के परिनियम को समिति ने दी हरी झंडीदरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परिनियम समिति की बैठक मंगलवार कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में जेरोन्टोलॉजी एण्ड जेरिस्ट्रीक्स डिपार्टमेंट में जेरोन्टोलॉजि का एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स चालू करने, पीजी होम साइन्स विभाग में वुमन स्टडीज के एक वर्षीय पीजी स्तरीय सर्टिफिकेट कोर्स चालू करने, पीजी समाजशास्त्र विभाग में नियमित सत्र के तहत मास्टर ऑफ सोशल वर्क की एक वर्षीय कोर्स की पढाई चालू करने के लिए प्रारूप, नियमावली एवं अध्यादेश अनुमोदित किया गया. वहीं पीजी गृह विज्ञान विभाग में दो वर्षीय नियमित सत्र के महत मास्टर ऑफ स्टडिंग की पढाई चालू करने, पी जी अंगेजी विभाग में मीडिया स्टडी की एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स की पढाई चालू करने के लिए प्रारूप, नियमावली एवं अध्यादेश अनुमोदित किया गया. इसके अलावा सत्र 2015-16 से यूजी स्तर पर समेस्टर सिस्टम चालू करने के लिए राजभवन से प्राप्त अध्यादेश एवं नियमावली को हु-बहु लागू करने का प्रस्ताव अनुमादित किया गया. वहीं पजी स्तर पर कार्यन्वित सेमेस्टर सिस्टम के लिए राजभवन से प्राप्त यूनिफार्म अध्यादेश एवं नियमावली को अनुमोदित किया गया. बैठक में पीजी कॉमर्स के डा. एलपी सिंह, अर्थशास्त्र के डात्र आर.के.झा, माड़वारी कॉलेज के डा.के.के.मिश्र, कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिह सहित कई अधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें