21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेमस का कलेक्ट्रेट पर धरना

खेमस का कलेक्ट्रेट पर धरना फोटो. 5परिचय. मांगों को ले नारेबाजी करते खेमस के सदस्य.दरभंगा. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को समाहरणालय पर खेसम से नेतृत्व में मजदूरों ने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. खेमस नेता मो. जमालुद्दीन व हरि पासवान के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित धरना में वक्ताओं ने झूठे मुकदमा में […]

खेमस का कलेक्ट्रेट पर धरना फोटो. 5परिचय. मांगों को ले नारेबाजी करते खेमस के सदस्य.दरभंगा. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को समाहरणालय पर खेसम से नेतृत्व में मजदूरों ने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. खेमस नेता मो. जमालुद्दीन व हरि पासवान के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित धरना में वक्ताओं ने झूठे मुकदमा में जेल में बंद माले विधायक सत्यदेव राम, युवा नेता अमरजीत कुशवाहा एवं मनोज मंजिल को रिहा करने, विभिन्न अंचलों में वास की भूमि उपलब्ध कराने, वासगीत पर्चा देने, पर्चेधारियों को दखल कब्जा दिलाने समेत कई मांगों को लेकर स्थानयी प्रशासन से मांग दुहरायी. इस मौके पर माले नेता आरके सहनी ने नीतीश सरकार पर रोजगार, शिक्षा, वास-आवास की भूमि उपलब्ध कराने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गरीब मजदूरों के लिए वामपंथी सरकार की जरूरत बतायी. मौके पर नंदलाल ठाकुर ने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के लिए सरकार को जिम्मेबार ठहराया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी ग्यारह सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए कार्रवाई की मांंग की. सभा को संबोधित करनेवालों में प्रो. हृषिकेश झा, अशर्फी दास, विश्वनाथ पासवान, सुरेंद्र पासवान, रूणा देवी, जगतारण देवी, मधु सिन्हा, हनुमान सदा, जंगी यादव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें