कोरम की कमी से पंस की बैठक पुन:स्थगित जाले. स्थनीय प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र सह मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को सात विकासात्मक एजेन्डे को लेकर आयोजित पंचायत समिति की बैठक कोरम के आभाव में पुन:स्थगित हो गयी़ ज्ञात हो की पिछले मंगलवार को हुई बैठक में मनरेगा के पीओ, बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ, विद्युत विभाग, पीएचईडी एवं एमओं की अनुपस्थिति के कारण बैठक को स्थगित कर पुन: पांच जनवरी को बैठक करने का सर्वसम्मत प्रस्ताव सदन पटल पर रखा गया था़ परन्तु इस बार जब सभी अधिकारी उपस्थित हुए तब पंचायत समिति के दो तिहाई सदस्यों की अनुपस्थिति होने के कारण बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया़ बैठक में पारित होने वाले विकासात्मक ऐजेन्डे को जानने मुख्यालय पहुंचे स्थानीय लोगों का कहना था कि पंचायती राज का गठन होने के उपरान्त यह स्थिति पहली बार देखी गयी है़ इसमें विकास कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समस्याओं पर मंथन किया जाना था़ परन्तु स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा प्रखंड के विकासात्मक गति को कहीं न कहीं जरुर धीमी कर देगी़ प्रखंड विकास पदाधिकारी रागिणी साहु ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खेद प्रकट किया़
BREAKING NEWS
कोरम की कमी से पंस की बैठक पुन:स्थगित
कोरम की कमी से पंस की बैठक पुन:स्थगित जाले. स्थनीय प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र सह मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को सात विकासात्मक एजेन्डे को लेकर आयोजित पंचायत समिति की बैठक कोरम के आभाव में पुन:स्थगित हो गयी़ ज्ञात हो की पिछले मंगलवार को हुई बैठक में मनरेगा के पीओ, बाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement